VIDEO: 'पाकिस्तान क्यों जाए भारत'? हरभजन का पाकिस्तान पर फिर से गुस्सा फूटा

Updated: Fri, Jul 26 2024 11:12 IST
Image Source: Google

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय क्रिकेट टीम पाकिस्तान का दौरा करेगी या नहीं? इस एक सवाल ने फिलहाल क्रिकेट जगत में हलचल मचा रखी है।कई पूर्व क्रिकेटर्स ने ये कहा है कि भारत को पाकिस्तान नहीं जाना चाहिए जबकि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने भी अपना रुख साफ रखा हुआ है कि वो पाकिस्तान नहीं जाएंगे। हालांकि, आखिरी फैसला भारत सरकार को ही लेना होगा कि वो इस आईसीसी इवेंट के लिए भारतीय टीम को पाकिस्तान भेजना चाहते हैं या नहीं।

इस बीच भारत के पूर्व खिलाड़ी हरभजन सिंह ने बीसीसीआई को अपना समर्थन देते हुए कहा है कि भारत को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए पाकिस्तान नहीं जाना चाहिए। उन्हें लगता है कि पड़ोसी देश में सुरक्षा व्यवस्था अच्छी नहीं है और वहां आए दिन घटनाएं होती रहती हैं। पाकिस्तान दो दशक से भी अधिक समय के बाद वैश्विक टूर्नामेंट की मेजबानी करने वाला है लेकिन भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड आईसीसी से श्रीलंका या दुबई में भारत के मैच आयोजित करने की अपील कर सकता है।

भारत सरकार क्रिकेट टीम को पाकिस्तान में खेलने की अनुमति नहीं देती है, क्योंकि राजनीतिक मुद्दों के कारण दोनों देशों के बीच अच्छे संबंध नहीं हैं। द्विपक्षीय मैच पूरी तरह से रुके हुए हैं और दोनों चिर प्रतिद्वंद्वी केवल एशिया कप और आईसीसी टूर्नामेंट में ही मिलते हैं। ऐसे में इस आईसीसी इवेंट को लेकर फिलहाल स्थिति स्पष्ट नहीं है।

भज्जी ने बीसीसीआई के रुख का समर्थन किया है। उन्होंने आईएएनएस से कहा, "भारतीय टीम को पाकिस्तान क्यों जाना चाहिए? वहां सुरक्षा का मुद्दा महत्वपूर्ण है। पाकिस्तान में स्थिति ऐसी है कि लगभग हर दिन घटनाएं होती रहती हैं। मुझे नहीं लगता कि वहां जाना सुरक्षित है। बीसीसीआई का रुख बिल्कुल सही है और हमारे खिलाड़ियों की सुरक्षा से ज्यादा महत्वपूर्ण कुछ नहीं है।"

Also Read: जब वर्ल्ड कप विजेता टीम को वापस लाने के लिए चार्टर फ्लाइट के पायलट ने ऑटोमेटिक लैंडिंग की

इस बीच, पीसीबी ने भारत को पाकिस्तान में खेलने के लिए मनाने का काम आईसीसी पर छोड़ दिया है। हाल ही में हुई बैठक के दौरान अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की सर्वोच्च संस्था ने 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के बजट को मंजूरी दे दी है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें