शाहिद अफरीदी के साथ विदेश में ये क्या कर रहे हैं हरभजन सिंह

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST
Harbhajan Singh comes in support of Shahid Afridi Foundation ()

27 अक्टूबर,नई दिल्ली (CRICKETMORE)। टीम इंडिया के दिग्गज स्पिरन हरभजन सिंह इन दिनों क्रिकेट से दूर चैरिटी की कामों में हिस्सा ले रहे हैं। इसी सिलसिले में भज्जी पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंड शाहिद अफरीदी की फाउंडेशन के एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने बहरीन पहुंच गए। 

अफरीदी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अंकाउट पर हरभजन के साथ एक फोटो पोस्ट करते हुए लिखा “ अमन और प्यार के लिए सभी दीवारें और सरहदें तोड़ दी हैं।“

इस इवेंट के दौरान भज्जी और अफरीदी साथ में बैठे हुए दिखाई दिए और दोनों ने स्टेज भी शेयर किया। ये भी पढ़ें: श्रीलंका ने बनाया इंटरनेशनल क्रिकेट में अनोखा वर्ल्ड रिकॉर्ड, जिसे कोई टीम नही तोड़ना चाहेगी

 

यह पहला मौका नही है जब भारतीय क्रिकेटर शाहिद अफरीदी फाउंडेशन के सपोर्ट में आए हैं। इससे पहले भारतीय कप्तान विराट कोहली अपना साईन किया हुआ बैट शाहिद अफरीदी फाउंडेशन को डोनेट किया था। जिसके बाद अफरीदी ने उस बैट की फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए उन्हें शुक्रिया कहा था। इसके अलावा कोहली ने अफरीदी की फाउंडेशन को टीम इंडिया के अपनी जर्सी भी डोनेट की थी।

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें