VIDEO: 'बहुत हो गया यार', पंजाब किंग्स को लगातार हारता देख इमोशनल हुए हरभजन सिंह

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 17 सीज़न हो चुके हैं लेकिन अभी तक पंजाब किंग्स की टीम एक बार भी ट्रॉफी नहीं जीत पाई है जिसे लेकर उनके फैंस में काफी निराशा है लेकिन इस बार टीम के मैनेजमेंट और कप्तान से लेकर कई खिलाड़ी भी बदले गए हैं और उनसे इस बार ट्रॉफी के सूखे को खत्म करने की उम्मीद की जा रही है।
इसी कड़ी में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि हरभजन सिंह पंजाब किंग्स के अभी तक ट्रॉफी ना जीतने से काफी निराश हैं और लाइव टीवी पर ही अपनी भावनाओं को नहीं छिपा पाए। ये दिग्गज भारतीय स्पिनर 22 मार्च से शुरू होने वाले आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स को आखिरकार खिताब जीतते हुए देखना चाहता है और उनके अभी तक के संघर्ष को देखते ही भज्जी इमोशनल हो गए।
भज्जी का मानना है कि श्रेयस अय्यर की अगुवाई वाली टीम में नए हेड कोच रिकी पोंटिंग के नेतृत्व में ट्रॉफी जीतने की क्षमता है। हरभजन सिंह ने एक शो में कहा, "मुझे लगता है कि ये टीम जीत सकती है और मैं चाहता हूं कि वो जीतें। मैं पंजाबी हूं और मैं चाहता हूं कि कोई नई टीम चैंपियन बने। बहुत हो गया यार, प्लीज। मुझे नहीं पता कि क्या कहना है।"
Also Read: Funding To Save Test Cricket
पंजाब किंग्स के आईपीएल सफर की बात करें तो, ये फ्रैंचाइज़ी दुनिया भर के कई सुपरस्टार्स के होने के बावजूद पिछले कुछ सालों में अच्छा प्रदर्शन करने में विफल रही है। इंडियन प्रीमियर लीग के उद्घाटन सत्र में पंजाब किंग्स ने केवल सेमीफाइनल में जगह बनाई थी। इसके बाद आईपीएल 2014 उनका सबसे अच्छा सीजन था, लेकिन फिर भी वो ट्रॉफी उठाने में विफल रहे, गौतम गंभीर की कप्तानी में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) से पंजाब की टीम फाइनल हार गई। पंजाब 2014 में खिताब जीतने से चूक गया था और उसके बाद से उनका इतिहास निराशाजनक रहा है, वो उसके बाद से लीग चरणों में ही आईपीएल से बाहर हो गए हैं।