हरभजन ने चुनी अपनी बेस्ट टेस्ट प्लेइंग XI, इस खिलाड़ी को बनाया कप्तान, कोहली-धोनी को जगह नहीं

Updated: Fri, Mar 06 2020 12:45 IST
Harbhajan Singh (Google Search)

6 मार्च,नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के महान स्पिनर हरभजन सिंह ने टेस्ट क्रिकेट की अपनी ऑलटाइम फेवरेट प्लेइंग इलेवन की घोषणा की है। अपनी इस टीम में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के 4, भारत के 3, साउथ अफ्रीका के 2 औऱ पाकिस्तान-श्रीलंका के 1-1 खिलाड़ी को जगह दी है। 

भज्जी ने मौजूदा भारतीय कप्तान विराट कोहली औऱ एमएस धोनी जैसे स्टार भारतीय क्रिकेटर्स को अपनी इस टीम में जगह नहीं दी है। 

उन्होंने बतौर ओपनर वीरेंद्र सहवाग औऱ मैथ्यू हेडन को चुना है। वहीं मिडल ऑर्डर में राहुल द्रविड़, सचिन तेंदुलकर औऱ रिकी पोटिंग जैसे दिग्गज खिलाड़ियों को रखा है। पोटिंग को उन्होंने अपनी टीम का कप्तान भी बनाया है। विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर कुमार संगाकारा हैं।

वहीं क्रिकेट इतिहास के सबसे बेस्ट ऑलराउंडर माने जाने वाले जैक्स कैलिस भी टीम में हैं।

गेंदबाजी विभाग में एकमात्र स्पिनर शेन वॉर्न हैं और तीन तेज गेंदबाज शॉन पॉलक, वसीम अकरम, ग्लेन मैकग्राथ हैं। 

गौरतलब है कि हरभजन टेस्ट क्रिकेट में भारत के सबसे सफल गेंदबाजों में से एक हैं। भारत के लिए 103 टेस्ट मैचों में 417 विकेट उनके नाम दर्ज हैं। 

हरभजन सिंह की ऑलटाइम फेवरेट टेस्ट प्लेइंग इलेवन

वीरेंद्र सहवाग, मैथ्यू हेडन, राहुल द्रविड़, सचिन तेंदुलकर, रिकी पोंटिंग (कप्तान), कुमार संगाकारा, जैक्स कैलिस, शॉन पॉलक, शेन वॉर्न, वसीम अकरम, ग्लेन मैकग्राथ
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें