Harbhajan Singh ने चुनी अपनी All Time Test XI! विराट कोहली, रोहित शर्मा और एमएस धोनी को नहीं किया शामिल

Updated: Sat, Sep 28 2024 15:56 IST
Harbhajan Singh All Time Test XI

भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने अपनी ऑल टाइम टेस्ट इलेवन का चुनाव किया है। इस टीम में उन्होंने भारत के सिर्फ दो ही खिलाड़ी चुने हैं। गौरतलब है कि हरभजन की पसंदीदा टेस्ट इलेवन में उन्होंने विराट कोहली, रोहित शर्मा और महेंद्र सिंह धोनी जैसे धाकड़ खिलाड़ियों को जगह नहीं दी है। इसके अलावा उन्होंने जो रूट, स्टीव स्मिथ और केन विलियमसन जैसे टेस्ट बल्लेबाज़ों को भी अपनी टीम में शामिल नहीं किया है।

हरभजन सिंह ने अपनी टेस्ट XI चुनते हुए सबसे पहले इंग्लिश क्रिकेटर एलिस्टर कुक और वीरेंद्र सहवाग को चुना। उन्होंने कहा, 'मैं ओपनर के तौर पर एलिस्टर कुक को चुनता हूं। आप उनका रिकॉर्ड देख लीजिए उन्होंने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं और वो बाएं हाथ के बल्लेबाज़ हैं। उनके साथ में मैं वीरेंद्र सहवाग को चुनता है वो हमारे जमाने के विव रिचर्ड्स थे। उन्होंने बॉलर्स के मन में ऐसा खौफ पैदा किया था कि जब कोई उन्हें बॉल करता था तो चेहरे पर वो डर दिखता था।'

इसके बाद उन्होंने नंबर तीन के लिए अपनी टेस्ट टीम में राहुल द्रविड़ के ऊपर ब्रायन लारा को चुना। हरभजन ने कहा, 'मैं बहुत दुविधा में था, फिर मैंने सोचा की ब्रायन लारा को चुनता हूं। वो बाएं हाथ के बल्लेबाज़ हैं और उनका रिकॉर्ड भी काफी अच्छा है।' ब्रायन लारा के बाद हरभजन सिंह की टीम में सचिन तेंदुलकर और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव वॉ को जगह मिली। हरभजन सिंह ने स्टीव वॉ को अपनी टीम का कप्तान भी बनाया है।

नंबर-6 के लिए हरभजन सिंह ने अपनी टेस्ट टीम में एक घातक ऑलराउंडर को चुनते हुए जैक कैलिस को शामिल किया। गौरतलब है उन्होंने जैक कैलिस को दुनिया का सबसे शानदार ऑलराउंडर माना। इसके बाद उन्होंने नंबर-7 पर विकेटकीपर बैटर का चुनाव किया जो कि श्रीलंकाई खिलाड़ी कुमार संगाकारा हैं।

आखिरी में अपनी टेस्ट टीम का बॉलिंग अटैक चुनते हुए हरभजन सिंह ने शेन वॉर्न, वसीम अकरम, ग्लेन मैक्ग्रा और जेम्स एंडरसन को चुना। उनकी टीम में एक 12th मैन भी है जो कि श्रीलंकाई महान स्पिनर मुथैया मुरलीधरन हैं। गौरतलब है कि मुरलीधरन के नाम टेस्ट फॉर्मेट में सबसे ज्यादा 800 विकेट दर्ज हैं।

हरभजन सिंह की ऑल टाइम टेस्ट XI

Also Read: Funding To Save Test Cricket

एलिस्टर कुक, वीरेंद्र सहवाग, ब्रायन लारा, सचिन तेंदुलकर, स्टीव वॉ (कप्तान), जैक कैलिस, कुमार संगाकारा (विकेटकीपर), शेन वॉन, वसीम अकरम, ग्लेन मैक्ग्रा, जेम्स एंडरसन। मुथैया मुरलीधरन (12th मैन)।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें