केएल राहुल या शुभमन गिल, कौन होना चाहिए रोहित शर्मा का ओपनिंग पार्टनर - हरभजन सिंह ने दिया जवाब
Shubman Gill Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया (Ind vs Aus) के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) का पहला मुकाबला नागपुर में 9 फरवरी से खेला जाएगा। इस मैच में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के साथ कौन भारतीय पारी की शुरुआत करेगा, यह एक बड़ा सवाल है। दरअसल, बीते समय में शुभमन गिल (Shubman Gill) ने शानदार प्रदर्शन किया है, वहीं दूसरी तरफ अब टीम में केएल राहुल (Kl Rahul) की वापसी होने वाली है। ऐसे में अब हिटमैन को इन दोनों ही खिलाड़ियों में से किसी एक को अपने ओपनिंग पार्टनर के रूप में चुनना होगा।
हरभजन ने गिल का किया समर्थन: भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो अपलोड किया है जिसमें उन्होंने शुभमन गिल और केएल राहुल में से एक का चुनना करके यह बताया है कि किसे रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करनी चाहिए। हरभजन सिंह का मानना है कि हिटमैन के साथ टेस्ट क्रिकेट में अब ओपनिंग शुभमन गिल को करनी चाहिए क्योंकि वह बेहद शानदार फॉर्म में हैं।
हरभजन सिंह बोले, 'शुरुआती साझेदारी सबसे महत्वपूर्ण चीज है। सलामी बल्लेबाज किसी भी सीरीज को सेट करते हैं। मेरे अनुसार, ऑस्ट्रेलिया सीरीज में भारत के सलामी बल्लेबाज़ रोहित शर्मा और शुभमन गिल होने चाहिए। गिल शानदार फॉर्म में हैं और किसी दूसरे लेवल पर नज़र आ रहे हैं। भले ही केएल राहुल एक टॉप खिलाड़ी हैं, लेकिन उनके आंकड़े इस समय बहुत अच्छे नहीं हैं। दूसरी तरफ गिल अपने करियर की रेड हॉट फॉर्म में हैं। उन्होंने हाल के महीनों में कई रिकॉर्ड तोड़े हैं।'
बता दें कि नागपुर टेस्ट में श्रेयस अय्यर टीम का हिस्सा नहीं होंगे। श्रेयस चोटिल हैं जिस वजह से वह पहले टेस्ट में नहीं खेल पाएंगे। उनकी जगह शुभमन गिल या सूर्यकुमार यादव में से किसी को प्लेइंग इलेवन में शामिल होने का मौका मिल सकता है। अगर शुभमन गिल टीम का हिस्सा बनते हैं तो उन्हें रोहित शर्मा ओपनिंग या नंबर पांच पर इस्तेमाल कर सकते हैं। हालांकि अब तक गिल ने टॉप ऑर्डर में ही बैटिंग की है। केएल राहुल को कई मौकों पर मिडिल ऑर्डर में बैटिंग करता देखा गया है।
India 1st Test Probable Playing XI
Also Read: क्रिकेट के अनसुने किस्से
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, शुभमन गिल, केएस भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, जयदेव उनादकट/अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव