Harbhajan Singh ने की भविष्यवाणी, बोले- 'ये 4 टीमें खेलेंगी T20 World Cup 2026 का सेमीफाइनल'

Updated: Tue, Dec 30 2025 12:04 IST
Harbhajan Singh

साल 2026 में आईसीसी का बड़ा टूर्नामेंट टी20 वर्ल्ड कप (ICC T20 World Cup 2026) होने वाला है जो कि 7 फरवरी से भारत और श्रीलंका की मेजबानी में आयोजित किया जाएगा। गौरतलब है कि इस टूर्नामेंट को शुरू होने में अभी एक महीने से भी ज्यादा का समय शेष है, हालांकि इसके बावजूद भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने टी20 वर्ल्ड कप को लेकर एक बड़ी भविष्यवाणी कर दी है। 

जी हां, ऐसा ही हुआ है। दरअसल, हरभजन सिंह ने साल 2026 के टी20 वर्ल्ड कप के लिए अपनी प्रिडिक्शन देकर ये बता दिया है कि कौन-कौन सी चार टीमें इस बड़े टूर्नामेंट के सेमीफाइनल तक पहुंच सकती हैं। यहां उन्होंने भारत, ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान को अपनी पसंद कहा।

हरभजन सिंह PTI से बात करते हुए बोले, "मुझे लगता है कि भारत के पास वर्ल्ड कप जीतने का बहुत अच्छा मौका है क्योंकि वे एक बहुत मजबूत टीम है और अपने घर पर खेल रहे हैं। वो बाकी किसी भी टीम से ज्यादा कंडीशंस को जानते हैं, लेकिन वर्ल्ड कप का प्रेशर कुछ ऐसा है जिसे उन्हें दूसरों से बेहतर तरीके से संभालना होगा। ये सबसे जरूरी बात है।"

इसके बाद वो बोले, "मुझे लगता है कि ऑस्ट्रेलिया हमेशा से एक अच्छी टीम रही है और किसी भी कप को जीतने की दावेदार है। साउथ अफ्रीका ने भी काफी अच्छा खेला है और उनकी टीम भी बहुत मजबूत है। इनके अलावा मेरा मानना है कि अफगानिस्तान भी एक अच्छी टीम है, वो अपने स्पिनर्स के साथ किसी भी टीम को हरा सकते हैं।"

कुल मिलाकर हरभजन सिंह ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारत, ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान की टीम सेमीफाइनल में होंगी और चैंपियन का टाइटल एक बार फिर भारतीय टीम जीतेगी। हालांकि हरभजन सिंह की ये भविष्यवाणी सही साबित होती है या नहीं, ये तो समय ही बताएगाय़।

Also Read: LIVE Cricket Score

T20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारत की टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल (उपकप्तान), जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, संजू सैमसन (विकेट कीपर), वाशिंगटन सुंदर, ईशान किशन, रिंकू सिंह।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें