'अगर पुजारा बड़ा खिलाड़ी नहीं है, तो कोई और भी नहीं है', सेलेक्टर्स पर भड़के हरभजन सिंह

Updated: Sat, Jun 24 2023 12:01 IST
'अगर पुजारा बड़ा खिलाड़ी नहीं है, तो कोई और भी नहीं है', सेलेक्टर्स पर भड़के हरभजन सिंह (Cheteshwar Pujara (Image Source: Google))

WI vs IND 2023: बीसीसीआई ने बीते शुक्रवार (23 जून) को वेस्टइंडीज दौरे पर खेली जाने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज और तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में मिली हार के बाद भारतीय चयनकर्ताओं ने टेस्ट टीम में चेतेश्वर पुजारा को जगह नहीं दी है। पुजारा भारतीय टेस्ट टीम की दीवार माने जाते हैं और मौजूदा समय में उन एक्टिव प्लेयर्स में से एक हैं जिन्होंने 100 टेस्ट मैचों से ज्यादा खेले हैं। यही वजह है अब भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह चयनकर्ताओं के फैसले से नाराज हैं और उन्होंने पुजारा का बचाव किया है। 

दरअसल, हरभजन सिंह का कहना है कि बीते समय में भले ही पुजारा टेस्ट क्रिकेट में बहुत अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके हैं, लेकिन अन्य बल्लेबाज़ों ने भी बहुत सारे रन नहीं बनाए हैं। वहीं दूसरी तरफ हरभजन का यह भी मानना है कि पुजारा भारतीय टेस्ट टीम की बैकबोन हैं, उन्होंने 100 टेस्ट से ज्यादा खेले हैं, ऐसे में उनका सम्मान होना चाहिए।

पूर्व क्रिकेटर ने अपना एक वीडियो शेयर किया जिसमें उन्होंने कहा, 'चेतेश्वर पुजारा टेस्ट टीम में नहीं हैं, जिससे मुझे चिंता हो रही है। वह भारत के बड़े खिलाड़ी हैं। मैं उम्मीद कर रहा हूं कि उन्हें ब्रेक दिया गया हो ना कि बाहर किया गया हो। पुजारा इस टीम की रीढ़ की हड्डी हैं। यदि आप उन्हें हटा रहे हैं तो अन्य बल्लेबाजों का औसत भी देखना चाहिए। वह भी अच्छा नहीं रहा है। बेंचमार्क सभी खिलाड़ियों के लिए समान होना चाहिए, चाहे आप कितने भी बड़े खिलाड़ी हों।'

हरभजन ने आगे कहा, 'यदि आप पुजारा को एक प्रमुख खिलाड़ी नहीं मानते हैं तो उस तर्क से, अन्य भी प्रमुख खिलाड़ी नहीं हैं। उनके (पुजारा) करियर के बारे में प्रश्न चिन्ह नहीं होना चाहिए। भारत ने जब-जब घर के बाहर अच्छा प्रदर्शन किया है, तब-तब पुजारा ने भी अच्छा किया है। मानता हूं, उन्होंने पिछले कुछ सालों में लगातार अच्छा प्रदर्शन नहीं किया... लेकिन फिर अन्य बल्लेबाजों पर भी नजर डालें। लगभग सभी के एक जैसे आंकड़े हैं। इसलिए, उन्हें अकेले बाहर करना सही नहीं है।'

Also Read: Live Scorecard

वह बोले, 'पुजारा ने 100 टेस्ट खेले हैं, उनका सम्मान किया जाना चाहिए। मुझे उम्मीद है कि इस फैसले से पहले चयनकर्ताओं और पुजारा के बीच बातचीत हुई होगी। उनमें अभी भी टेस्ट क्रिकेट में प्रदर्शन करने की क्षमता है।'

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें