समय बहुत निकट है जब विराट कोहली विश्व कप की ट्रॉफी उठा रहे होंगे: हरभजन सिंह
पूर्व भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने कहा है कि भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) बहुत जल्द ही कोई बड़ा करिश्मा करने वाले हैं। हरभजन सिंह को लगता है कि जब तक विराट कोहली के कैबिने में ICC ट्रॉफी नहीं होगी, तब तक वह रिटायर नहीं होंगे और वह ऐसा करने के बेहद करीब हैं।
इंडिया टुडे के साथ बातचीत के दौरान हरभजन सिंह ने कहा, 'कोई भी कप्तान उस उपलब्धि को हासिल करना चाहेगा। 2021 में टी 20 विश्व कप जीतना शानदार होगा। यह विराट कोहली को बहुत बड़ा नहीं बना देगा, वह पहले से ही एक बहुत बड़ा खिलाड़ी है, लेकिन हां, यह विश्व कप विजेता कप्तान होने की उनकी विरासत में जोड़ देगा।
हरभजन सिंह ने आगे कहा, 'हमारे पास जिस तरह की टीम है, मुझे नहीं लगता कि विराट कोहली बिना किसी ट्रॉफी के अलविदा कहेंगे। समय बहुत निकट है जब विराट कोहली विश्व कप की ट्रॉफी उठाने वाले हैं। शायद टी 20 विश्वकप हो फिर उसके अगले बार लेकिन यह समय बहुत जल्द आने वाला है।'
बता दें कि फिलहाल भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है। इस दौरे पर इंडियन टीम को 3 T-20, 3 वनडे और 4 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। यह दौरा विराट कोहली और उनकी टीम के लिए काफी अहम होने वाला है। हालांकि कप्तान कोहली पहले टेस्ट मैच के बाद पितृ्त्व अवकाश के चलते स्वदेश लौट आएंगे।