बुरी खबर: IPL 2020 के बाद लेंगे क्रिकेट के हर एक फॉर्मेट से संन्यास !
15 फरवरी। भारत के दिग्गज ऑफ स्पिनर रहे हरभजन सिंह अब अपने संन्यास के बारे में सोच रहे हैँ। खबर है कि भज्जी आईपीएल 2020 के बाद क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर देंगे। साल 2019 में युवराज सिंह और इरफान पठान ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है।
गौतरलब है कि आईपीएल 2020 का आगाज 29 मार्च से होने वाला है जो 23 मई तक खेला जाएगा। हरभजन सिंह आईपीएल में धोनी की टीम चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम का हिस्ससा हैं।
आपको बता दें कि भज्जी ने आखिरी बार मार्च 2016 में भारत की तरफ से मैच खेला था। साल 1998 में हरभजन सिंह ने टेस्ट में डेब्यू किया था। भज्जी ने 103 टेस्ट मैचों में 417 विकेट चटकाए हैं तो वहीं वनडे में 236 मैच के दौरान 269 विकेट और साथ ही टी-20 इंटरनेशनल में 25 विकेट अपने नाम करने में सफल रहे हैं।