'टी-20 क्रिकेट में ऋषभ पंत मुकम्मल खिलाड़ी नहीं है', पूर्व क्रिकेटर का मानना पंत से बेहतर हैं दिनेश कार्तिक

Updated: Tue, Aug 30 2022 14:50 IST
Harbhajan Singh

पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय इलेवन में विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत को शामिल नहीं किया गया था। इस मुकाबले के लिए कप्तान रोहित शर्मा और टीम मैनेजमेंट ने दिनेश कार्तिक पर भरोसा जताया था। टीम में ऋषभ पंत को ना देखकर सोशल मीडिया पर फैंस काफी आग बबूला हो गए थे और वहीं कुछ क्रिकेट पंडितों ने भी यह फैसला गलत बताया था। लेकिन अब पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह ने कैप्टन रोहित के फैसले का समर्थन किया है। हरभजन सिंह का मानना है कि टी-20 क्रिकेट में दिनेश कार्तिक को ऋषभ पंत से ऊपर चुना जाना चाहिए।  

हरभजन सिंह ने कहा, 'ऋषभ पंत ने बीते समय में अच्छा क्रिकेट खेला है। टेस्ट और वनडे फॉर्मेट में उनका प्रदर्शन अच्छा रहा है। लेकिन इस छोटे फॉर्मेट(टी-20 क्रिकेट) में वह उतने मुकम्मल नहीं दिखे हैं जितने दिनेश कार्तिक दिखे हैं। दिनेश कार्तिक का ग्राफ ऊपर की तरफ गया है। उनकी बैटिंग में निखार आया है।'

पूर्व स्पिनर ने रोहित शर्मा के फैसले का समर्थन करते हुए अपनी बात आगे रखी। वह बोले, 'मुझे लगता है यह एक दम सही निर्णय है। इस फॉर्मेट में दिनेश कार्तिक फॉर्म में हैं और टीम को उसका फायदा उठाना चाहिए। ऋषभ पंत अभी यंग हैं और कई सालों तक टीम के लिए खेल सकते हैं। लेकिन दिनेश कार्तिक के पास शायद आखिरी एक- दो साल बचे हैं, ऐसे में टीम को उनका भरपूर फायदा उठाना चाहिए।'

Also Read: Asia Cup 2022 Scorecard

बता दें कि हरभजन सिंह का मानना है एशिया कप में जो भारतीय टीम खेल रही है, लगभग वही टीम ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप में भी नज़र आ सकती है। वहीं डेथ ओवर्स में हार्दिक पांड्या और दिनेश कार्तिक की जोड़ी ताबड़तोड़ी बल्लेबाज़ी करके किसी भी विपक्षी गेंदबाज़ी के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकती है। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें