क्या कुलदीप के लिए नीतिश रेड्डी की बलि देगी टीम इंडिया? सुनिए भज्जी ने चौथे टेस्ट के लिए क्या मांग की

Updated: Sun, Jul 20 2025 12:07 IST
Image Source: Google

इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया के खेमे में पैनिक बटन दबा हुआ है। पांच मैचों की सीरीज में भारतीय टीम 2-1 से पीछे है और अगर मैनचेस्ट टेस्ट में उनका पैर फिसला तो सीरीज भी हाथ से फिसल जाएगी, ऐसे में शुभमन गिल की टीम इस मैच में ऐसी कोई भी गलती नहीं करना चाहेगी जिससे उन्हें सीरीज गंवानी पड़े।

इस मैच से पहले कई दिग्गजों ने कुलदीप यादव को टीम में शामिल किए जाने की मांग की है और हरभजन सिंह भी उनमें से एक हैं। भज्जी ने कहा है कि मैनचेस्टर टेस्ट के लिए भारत को टीम में बदलाव करने चाहिए। उनका मानना है कि नितीश कुमार रेड्डी की जगह कुलदीप यादव को टीम में शामिल किया जाना चाहिए क्योंकि वो टीम के लिए अहम मौकों पर विकेट निकाल सकते हैं।

भज्जी ने इंडिया टुडे से बात करते हुए कहा, "देखिए, मैंने लॉर्ड्स से पहले भी यही कहा था और बर्मिंघम से पहले भी यही कहा था कि कुलदीप यादव को खेलना चाहिए। क्योंकि जिस तरह से ये इंग्लिश बल्लेबाज़ खुलकर बल्लेबाज़ी करते हैं, किसी स्पिनर पर आक्रमण करना इतना आसान नहीं है। खासकर ऐसे स्पिनर पर जिसकी गेंद दोनों तरफ़ घूमती हो। इसलिए कुलदीप वो रहस्यमयी गेंदबाज़ हो सकते हैं जो अहम मौकों पर अहम विकेट ले सकते हैं।

Also Read: LIVE Cricket Score

आगे बोलते हुए भज्जी ने कहा, "टेस्ट क्रिकेट में, सिर्फ़ नई गेंद का इंतज़ार करना ही काफ़ी नहीं है। आपको किसी ऐसे गेंदबाज़ की ज़रूरत होती है जो तब भी कुछ कर सके जब कुछ ख़ास न हो रहा हो। मुझे लगता है कि कुलदीप वो फ़ैसला लेने वाला गेंदबाज़ हो सकता है जो आपको विकेट दिलाए। मुझे लगता है कि आपको उसके लिए किसी बल्लेबाज़ को बाहर करना पड़ सकता है और वो बल्लेबाज़ कौन है ये टीम प्रबंधन को तय करना है। अगर मेरी टीम होती, तो मैं नितीश को बाहर करके सीधे कुलदीप को टीम में लाता।"

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें