कोलकाता रेप-मर्डर केस को लेकर भज्जी ने कोलकाता की मुख्यमंत्री पर किया तीखा हमला, कर डाली ये मांग

Updated: Sun, Aug 18 2024 21:15 IST
Image Source: Google

कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में एक महिला डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या के मामले ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है। पूरे देश में इस मामले को लेकर विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं जबकि मामले की गंभीरता को देखते हुए कोलकाता उच्च न्यायालय के आदेश के तहत अब इस घटना की जांच CBI कर रही है। इस पर कई भारतीय क्रिकेटर्स जल्द से जल्द न्याय की मांग कर चुके हैं। अब इस लिस्ट में हरभजन सिंह का भी नाम शामिल हो गया है। उन्होंने कोलकाता की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को पत्र लिखकर न्याय में देरी पर चिंता व्यक्त की और जल्द से जल्द कार्रवाई करने का आग्रह किया।

सोशल मीडिया पर भज्जी ने बंगाल की सीएम ममता बनर्जी और राज्यपाल को पत्र शेयर करते हुए लिखा कि, "कोलकाता रेप और हत्या की पीड़िता को न्याय में देरी पर गहरी पीड़ा के साथ, जिसने हमारी अंतरात्मा को झकझोर रख दिया, मैंने पश्चिम बंगाल की माननीय मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और माननीय राज्यपाल को यह आग्राह करते हुए लिखा कि तेजी से और निर्णायक तरीके से काम हो।"

पूर्व भारतीय स्पिनर ने आगे कहा कि, "महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान से समझौता नहीं हो सकता। इस घिनौने अपराध के अपराधियों को कानून की पूरी सजा का सामना करना होगा और सजा उदाहरण बनाने वाली होनी चाहिए। सिर्फ इसी तरह हम अपने सिस्टम में विश्वास बहाल करना शुरू कर सकते हैं और यह पक्का कर सकते हैं कि ऐसी घटना दोबारा न हो और हम एक ऐसा समाज बनाएं जहां हर महिला सुरक्षित महसूस करे। हमें खुद से पूछना चाहिए- अगर अभी नहीं तो कब? मुझे लगता है, अब एक्शन लेने का समय आ चुका हैं।"

Also Read: पेरिस ओलंपिक 2024

भारतीय टी20 इंटरनेशनल टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा, ''अपनी बेटियों की सुरक्षा करें। अपने बेटों को पढ़ाओ, अपने भाइयों, अपने पिता, अपने पति और अपने दोस्तों को शिक्षित करें।'' वहीं पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने भी दोषी को सख्त से सख्त सजा दिए जाने की मांग की।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें