IND vs ENG: क्रुणाल पांड्या के डेब्यू के साथ बना अनोखा रिकॉर्ड, 9 साल बाद भारतीय क्रिकेट में हुआ ऐसा
ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या और तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने मंगलवार (23 मार्च) को इंग्लैंड के खिलाफ वनडे मैच से भारत के लिए डेब्यू किया। कृष्णा का यह भारत के लिए पहला इंटरनेशनल मुकाबला है, वहीं भारत के लिए टी-20 खेल चुके क्रुणाल का यह पहला वनडे मैच है।
छोटे भाई हार्दिक पांड्या ने क्रुणाल को उनकी डेब्यू कैप सौंपी। जिसके बाद वह काफी इमोशनल हो गए और आसमान की तरफ उन्होंने कैप उठाकर अपने पिता को याद किया, जिनका कुछ समय पहले ही में निधन हुआ है।
क्रुणाल के डेब्यू के साथ ही एक खास रिकॉर्ड बन गया। 9 साल बाद ऐसा हुआ है जब भारत के लिए एक वनडे मैच में दो भाई एक साथ खेल रहे हैं। इससे पहले मार्च 2012 को इरफान और यूसुफ पठान ने एक साथ भारत के लिए वनडे मैच खेला था।
बता दें कि क्रुणाल और कृष्णा ने हाल ही में समाप्त हुए भारत के घरेलू वनडे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन से प्रभावित किया था। क्रुणाल ने बल्लेबाजी में कमाल दिखाते हुए 5 मैच में 388 रन बनाए थे, वहीं कृष्णा ने 7 मैच में 14 विकेट झटके थे।