Hardik Pandya बैन और Jasprit Bumrah चोटिल! CSK के खिलाफ ऐसी हो सकती है Mumbai Indians की संभावित प्लेइंग XI

Updated: Fri, Mar 21 2025 15:45 IST
Hardik Pandya बैन और Jasprit Bumrah चोटिल! CSK के खिलाफ ऐसी हो सकती है Mumbai Indians की संभावित प्ल
Mumbai Indians Probable Playing XI vs CSK

Mumbai Indians Probable Playing XI vs CSK: IPL 2025 में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) अपना पहला मुकाबला रविवार, 23 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के खिलाफ उनके होम ग्राउंड एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेलेगी। गौरतलब है कि MI के लिए इस मैच में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) और जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) उपलब्ध नहीं रहेंगे। यही वज़ह है आज इस खास आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने वाले हैं कि CSK के साथ मुकाबले के लिए MI की संभावित प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है।

हार्दिक पांड्या और जसप्रीत बुमराह नहीं होंगे MI का हिस्सा

सबसे पहले ये जान लीजिए कि मुंबई इंडियंस के मौजूदा कैप्टन हार्दिक पांड्या पिछले साल टीम के स्लो ओवर रेट से बॉलिंग करने के कारण IPL 2025 का पहला मैच मिस करने वाले हैं। वो इस मैच से बैन हैं। इतना ही नहीं, टीम के सबसे तगड़े तेज गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह भी ये मैच नहीं खेल पाएंगे, ऐसा इसलिए क्योंकि वो अपनी बैक इंजरी से परेशान हैं और अब तक पूरी तरह फिट नहीं हुए हैं।

SKY करेंगे कप्तानी, इन दो खिलाड़ियों को मिल सकता है डेब्यू का मौका

MI की तरफ से ये क्लियर हो गया है कि हार्दिक की अगुवाई में मुंबई इंडियंस के लिए कैप्टन की भूमिका सूर्यकुमार यादव निभाने वाले हैं। आपको बता दें कि SKY की कैप्टेंसी में CSK के खिलाफ IPL 2025 में दो युवाओं को डेब्यू करने का मौका मिल सकता है।

इनमें से एक हैं यंग ओपनर बैटर रयान रिकेल्टन जो कि SA20 लीग में MI कैपटाउन के लिए खेलते हैं। ये बाएं हाथ का खिलाड़ी रोहित शर्मा के साथ मिलकर टीम को धमाकेदार शुरुआत दिला सकता है। रिकेल्टन के अलावा एक यंग इंडियन विकेटकीपर बैटर को भी डेब्यू का मौका मिल सकता है जो कि कोई और नहीं रॉबिन मिंज हैं। ये युवा बैटर विस्फोटक बैटिंग करने की काबिलियत रखता है और विकेटकीपर का भी ऑप्शन देता है।

ये खिलाड़ी भी कर सकते हैं MI के लिए डेब्यू

रयान रिकेल्टन और रॉबिन मिंज के अलावा मिचेल सेंटनर, दीपक चाहर और मुजीब उर रहमान भी MI की जर्सी में पहली बार आईपीएल खेलते नज़र आ सकते हैं। सेंटनर और चाहर को मुंबई इंडियंस ने मेगा ऑक्शन में खरीदकर अपने स्क्वाड का हिस्सा बनाया है, वहीं मुजीब को उन्होंने अल्लाह ग़ज़नफ़र की रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में शामिल किया है।

चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मुकाबले के लिए ऐसी हो सकती है मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा, रयान रिकेल्टन, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), नमन धीर, रॉबिन मिंज (विकेटकीपर), मिचेल सेंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, मुजीब उर रहमान, अर्जुन तेंदुलकर।

IPL 2025 के लिए ऐसी है मुंबई इंडियंस का पूरा स्क्वाड

Also Read: Funding To Save Test Cricket

हार्दिक पांड्या (कप्तान), रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, जसप्रीत बुमराह, बेवॉन जैकब्स, मिचेल सेंटनर, तिलक वर्मा, रॉबिन मिंज, रयान रिकेल्टन, श्रीजीत कृष्णन, कॉबिन बॉश, नमन धीर, राज अंगद बावा, विल जैक्स, अर्जुन तेंदुलकर, अश्विनी कुमार, दीपक चाहर, कर्ण शर्मा, मुजीब उर रहमान, रीस टॉप्ली, सत्यनारायण राजू, ट्रेंट बोल्ट, विग्नेश पुथुर।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें