Hardik Pandya के पास इतिहास रचने का मौका, T20 Asia Cup 2025 में धमाल मचाकर पूरी कर सकते हैं ये दो खास सेंचुरी
Hardik Pandya Record: भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) यूएई में गुरुवार, 9 सितंबर से शुरू होने वाले टी20 एशिया कप 2025 टूर्नामेंट (T20 Asia Cup 2025) में अपने प्रदर्शन से धमाल मचाकर अपनी दो खास सेंचुरी पूरी करके इतिहास रच सकते हैं। गौरतलब है कि हार्दिक के पास भारत के लिए T20I में वो कारनामा करने का मौका है जो कि आज तक कोई भी ऑलराउंडर नहीं कर सका।
जी हां, ऐसा ही हो सकता है। सबसे पहले ये जान लीजिए कि 31 वर्षीय हार्दिक पांड्या टीम इंडिया के लिए अब तक 114 टी20 मैचों में 1,812 रन और 94 विकेट चटका चुके हैं। अपने टी20 करियर में उन्होंने अब तक 135 चौके, 95 छक्के, और 11 हाफ सेंचुरी ठोकी है।
टी20 एशिया कप 2025 में हार्दिक अगर 6 छक्के जड़ते हैं तो वो टी20I फॉर्मेट में अपने 100 छक्के पूरे कर लेंगे। खास बात ये है कि भारत के लिए आज तक किसी भी ऑलराउंडर ने ये कारनामा नहीं किया है। इसके अलावा, सिर्फ रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव और विराट कोहली ही वो खिलाड़ी हैं जिन्होंने देश के लिए 100 या उससे ज्यादा टी20 छक्के मारे हैं।
भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल में सर्वाधिक छक्के
रोहित शर्मा - 159 मैचों में 205 छक्के
सूर्यकुमार यादव - 83 मैचों में 146 छक्के
विराट कोहली - 125 मैचों में 124 छक्के
केएल राहुल - 72 मैचों में 99 छक्के
हार्दिक पांड्या - 114 मैचों में 95 छक्के
इतना ही नहीं, अगर हार्दिक एशिया कप 2025 में अपनी गेंदबाज़ी से धमाल मचाते हुए 6 विकेट चटकाते हैं, तो वो T20I में अपने 100 विकेट भी पूरे कर लेंगे। बता दें कि टीम इंडिया का कोई भी बॉलर या ऑलराउंडर आज तक ये कारनामा नहीं कर पाया है। ऐसे में ये देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि हार्दिक ये दो खास सेंचुरी टी20 एशिया कप के दौरान बना पाते हैं या नहीं।
एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम
Also Read: LIVE Cricket Score
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हर्षित राणा, रिंकू सिंह।