IND vs SA: हार्दिक पांड्या का तूफान और गेंदबाज़ों का जलवा, भारत ने साउथ अफ्रीका को 101 रन से हराकर सीरीज में बनाई बढ़त

Updated: Tue, Dec 09 2025 22:27 IST
Image Source: X

India vs South Africa 1st T20 Highlights: कटक के बाराबती स्टेडियम में खेले गए टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में भारत ने साउथ अफ्रीका को 101 रन से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने शुरुआती झटकों के बावजूद 175 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया। हार्दिक पांड्या ने ताबड़तोड़ पारी खेलते हुए नाबाद 59 रन ठोके और भारत को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया। जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम पूरी तरह बिखर गई और सिर्फ 74 रन पर ऑलआउट हो गई।

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच मंगलवार (9 दिसंबर) को खेला गया पहला टी20 मुकाबला एकतरफा रहा। साउथ अफ्रीका के कप्तान एडेन मार्कराम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी चुनी और यह फैसला शुरुआत में सही भी दिखा।

टीम इंडिया की शुरुआत बेहद खराब रही। सलामी बल्लेबाज़ शुभमन गिल (4) और कप्तान सूर्यकुमार यादव (12) सिर्फ तीन ओवर के अंदर लुंगी एनगिडी की गेंदों का शिकार बने। पावरप्ले के थोड़े ही समय बाद अभिषेक शर्मा भी 17 रन बनाकर चलते बने और भारत दबाव में आ गया।

लेकिन इसके बाद हार्दिक पांड्या ने मोर्चा संभाला और ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी करते हुए 25 गेंदों में अर्धशतक जड़ दिया। उन्होंने अपनी नाबाद 59 रन की पारी में 6 चौके और 4 छक्के लगाए और भारत को वापस लय में ला दिया। तिलक वर्मा (26) और अक्षर पटेल (23) ने भी अहम योगदान दिया, जिसकी बदौलत भारत ने 175 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया।

साउथ अफ्रीका की ओर से लुंगी एनगिडी ने 3 विकेट लिए, जबकि लुथो सिपामला ने 2 विकेट और डोनोवन फरेरा ने 1 विकेट चटकाया।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम शुरुआत में ही बैकफुट पर चली गई। विकेटकीपर क्विंटन डी कॉक बिना खाता खोले आउट हो गए और कप्तान मार्कराम भी केवल 14 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। टीम की स्थिति लगातार बिगड़ती गई और 7 बल्लेबाज़ दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाए। डेवाल्ड ब्रेविस ने सर्वाधिक 22 रन बनाए, जबकि मार्को यान्सेन (22) ने कुछ रन जोड़े। नतीजा यह रहा कि अफ्रीका की पूरी टीम मात्र 12.3 ओवर में 74 रन पर ढेर हो गई।

भारत की गेंदबाज़ी इस मैच में आग उगलती नजर आई। अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती और जसप्रीत बुमराह ने 2-2 विकेट चटकाए, जबकि शिवम दुबे और हार्दिक पांड्या को 1-1 विकेट मिला। 

Also Read: LIVE Cricket Score

इस शानदार प्रदर्शन के साथ भारत ने मुकाबला 101 रन से जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें