हार्दिक पांड्या ने नंबर 1 T20I ऑलराउंडर बनकर रैंकिंग में मचाई उथल-पुथल, ऐसा करने वाले पहले भारतीय बने

Updated: Wed, Jul 03 2024 14:22 IST
हार्दिक पांड्या ने नंबर 1 T20I ऑलराउंडर बनकर रैंकिंग में मचाई उथल-पुथल, ऐसा करने वाले पहले भारतीय बन (Image Source: Twitter)

भारतीय टीम के स्टार क्रिकेटर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya T20I) बुधवार (3 जुलाई) को आईसीसी द्वारा जारी की गई टी-20 इंटरनेशनल रैंकिंग में नंबर 1 ऑलराउंडर बन गए हैं। हार्दिक ने भारत को टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत को चैंपियन बनाने में अहम रोल निभाया, उन्होंने फाइनल मुकाबले में हेनरिक क्लासेन और डेविड मिलर का बड़ा विकेट हासिल किया। वह पहले भारतीय खिलाड़ी बने हैं जो इस कैटेगरी में नंबर 1 के पायेदान पर पहुंचे हैं। 

पांड्या ने वर्ल्ड कप में गेंद और बल्ले दोनों से कमाल दिखाया। उन्होंने टूर्नामेंट में 150 से ज्यादा की स्ट्राईक रेट से 144 रन बनाए और गेंदबाजी में 11 विकेट चटकाए। हार्दिक पहले भारतीय खिलाड़ी बने, जिन्होंने एक टी-20 वर्ल्ड कप में 100 या उससे ज्यादा रन और 10 या उससे ज्यादा विकेट लिए हो। 

इसके अलावा टॉप 10 ऑलराउंडर की लिस्ट में औऱ भी बदलाव हुए हैं। मार्कस स्टोइनस, सिकंदर रजा, शाकिब अल हसन औऱ लियाम लिविंगस्टोन को एक-एक स्थान का फायदा हुआ है। मोहम्मद नबी चार पायेदान फिसलकर टॉप 5 से बाहर चले गए हैं। 

वहीं टी-20 इंटरनेशनल गेंदबाजों की रैंकिंग में लंबी छलांग लगाकर एनरिक नॉर्खिया दूसरे नंबर पर आ गए हैं। प्लेयर ऑफ टूर्नामेंट रहे जसप्रीत बुमराह ऊपर चढ़कर 12वें नंबर पर आ गए हैं और उनके बिल्कुल पीछे अर्शदीप सिंह हैं, जिन्होंने वर्ल्ड कप में संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा विकेट लिए। 

कुलदीप यादव को भी फायदा हुआ है और संयुक्त रूप से आठवें नंबर पर पहुंच गए हैं। 

Also Read: Akram ‘hopes’ Indian Team Will Travel To Pakistan For 2025 Champions Trophy

टी-20 इंटरनेशनल मैचों की बल्लेबाजी रैंकिंग में टॉप 10 में ज्यादा बदलाव नहीं हुआ है। साउथ अफ्रीका के कप्तान एडेन मार्करम फिसलकर दसवें नंबर पर पहुंच गए हैं। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें