हार्दिक पांड्या ने IPL 2020 से पहले खुद में किया ऐसा बदलाव,फोटो पोस्ट करके जताई खुशी

Updated: Wed, Mar 04 2020 11:31 IST
Twitter

मुंबई, 4 मार्च | साउथ अफ्रीका सीरीज में वापसी की कोशिश में लगे भारत के हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या ने मंगलवार को एक फोटो साझा की है जिसमें उन्होंने अपने पिछले तीन महीनों में बढ़े वजन का हवाला दिया है। 

पांड्या ने इंस्टाग्राम पर लिखा, "68 किलो से 75 किलो तक, तीन महीनों में। बिना रूके प्रयास, कोई शॉर्टकट नहीं।"

इस पोस्ट के साथ पांड्या ने दो तस्वीरें साझा की हैं।

लंदन से सर्जरी करा कर लौटे पांड्या ने डीवाई पाटिल टी-20 कप में 25 गेंदों पर 38 रन और फिर 39 गंदों में 105 रन की तूफानी पारी खेलकर शानदार वापसी की।
पांड्या ने सोमवार को एक फोटो सोशल मीडिया पर साझा की और लिखा, "उस मैदान पर वापसी कर अच्छा लग रहा है जिस पर मैं खेलता था। आपका समर्थन मुझे खेलने के लिए प्रेरित करता है।"

मुंबई के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर और सूर्यकुमार यादव ने पांड्या की तारीफ की है और उनको लेकर इंस्टाग्राम पर पोस्ट लिखा है।

प्रशंसकों ने भी पांड्या को शुभकामनाएं दी हैं।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें