आशीष नेहरा को दे दिया सारा क्रेडिट, हार्दिक पांड्या ने राहुल द्रविड़ को किया दरकिनार, देखें VIDEO

Updated: Sun, Jan 08 2023 12:10 IST
Hardik Pandya

Hardik Pandya on Ashish Nehra: हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की कप्तानी में टीम इंडिया ने श्रीलंका को तीन मैचों की टी20 सीरीज में 2-1 से शिकस्त दे दी है। पोस्ट मैच प्रजेंटेशन के दौरान अपनी कप्तानी पर बोलते हुए हार्दिक ने कहा, 'अंडर-16 के टाइम मैंने बड़ौदा टीम की कप्तानी की थी लेकिन, मुझे ज्यादा कप्तानी का अनुभव नहीं है। अंडर-16 के बाद मैंने कभी कप्तानी नहीं की थी क्योंकि लोगों ने कहा था कि मुझे अपने खेल पर ध्यान देना चाहिए।'

हार्दिक पांड्या ने आगे कहा, 'गुजरात टीम की आईपीएल में कप्तानी के दौरान मेरे लिए खास बात ये रही कि जिस कोच के साथ मैंने काम किया था। आशीष नेहरा ने मेरी लाइफ में काफी बड़ा बदलाव लाया है। मेरा और नेहरा का काफी सीमिलर मांइडसेट और थॉटप्रोसेस है। हम वैसे तो 2 अलग इंसान हैं लेकिन, क्रिकेट के लिहाज से हम एक हैं। आशीष नेहरा के साथ रहने से मेरी कप्तानी में निखार आया है।'

हार्दिक पांड्या ने राहुल त्रिपाठी की तारीफ करते हुए कहा, 'जिस तरह से राहुल त्रिपाठी ने इंटेट दिखाया वो काफी ज्यादा उनका स्वाभाविक खेल लगा। उनकी इस पारी ने गेम को मोमेंटम ही बदल कर रख दिया। शुरू के 2 ओवर में लगा कि पिच पर कुछ हो रहा है लेकिन, राहुल त्रिपाठी के इंटेट के बाद अचानक से गेंद मूव करना बंद कर दी, गेंदबाजों की लेंथ बदल गई।'

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Star Sports India (@starsportsindia)

यह भी पढ़ें: सूर्यकुमार यादव से बोले राहुल द्रविड़- 'बचपन में मुझे बैटिंग करते तो नहीं देखा होगा'

टी20 में टीम इंडिया की एग्रेसिव अप्रोच के बारे में बात करते हुए हार्दिक ने कहा, 'कभी ऐसा भी मौका आएगा जब हम इस अप्रोच के साथ जाएंगे और 150 पर ही ऑलआउट हो जाएंगे। लेकिन, जरूरी है इंटेट कि आप हमेशा बाउंड्री की तलाश में रहें। अच्छी गेंद दिखे तो उसका सम्मान करें लेकिन, इंटेट दिखाना बेहद जरूरी है।'

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें