हार्दिक पांड्या को ग्रेड A कॉन्ट्रैक्ट मिलने से भड़के फैंस, बोले- 'BCCI को शर्म आनी चाहिए'

Updated: Thu, Feb 29 2024 10:15 IST
हार्दिक पांड्या को ग्रेड A कॉन्ट्रैक्ट मिलने से भड़के फैंस, बोले- 'BCCI को शर्म आनी चाहिए' (Image Source: Google)

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने बुधवार को 2023-24 सीजन के लिए मेंस सीनियर टीम के सदस्यों के लिए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की घोषणा कर दी। श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) और ईशान किशन (Ishan Kishan) दोनों को कॉन्ट्रैक्ट से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया जबकि हार्दिक पांड्या को ग्रेड ए में रखा गया है। 

पांड्या ने बीते कई महीनों से कोई क्रिकेट नहीं खेला लेकिन इसके बावजूद उन्हें ग्रेड ए में देखकर फैंस काफी नाखुश हैं और वो सोशल मीडिया पर बीसीसीआई को फटकार लगा रहे हैं। पांड्या ने भारत के लिए आखिरी मैच वनडे वर्ल्ड कप 2023 में खेला था लेकिन उस टूर्नामेंट में चोटिल होकर वो बाहर हो गए थे जिसके बाद से उन्होंने भारत के लिए एक भी मैच नहीं खेला है लेकिन अब वो आईपीएल 2024 के जरिए वापसी करने जा रहे हैं।

Also Read: Live Score

श्रेयस अय्यर ने भारत के लिए वर्ल्ड कप 2023 में ना सिर्फ खेला था बल्कि अच्छा प्रदर्शन भी किया था ऐसे में उनको कोई भी ग्रेड ना मिलना और पांड्या को ग्रेड ए मिलना, भारतीय फैंस के गले से नहीं उतर रहा है और यही कारण है कि सोशल मीडिया पर पांड्या को काफी ट्रोल किया जा रहा है। आइए देखते हैं कि फैंस पांड्या और बीसीसीआई पर किस तरह से अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें