VIDEO: अभिषेक नायर को मिलते ही हार्दिक ने लगाया गले, टीम इंडिया हुई श्रीलंका के लिए रवाना

Updated: Mon, Jul 22 2024 16:36 IST
Image Source: Google

भारतीय क्रिकेट टीम श्रीलंका के व्हाइट बॉल टूर के लिए पड़ोसी मुल्क रवाना हो चुकी है। इस दौरे पर भारतीय टीम 3 मैचों की टी-20 और इतने ही मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी। टीम इंडिया के मुख्य कोच गौतम गंभीर पदभार संभालने के बाद अपनी पहली प्रेस-कॉन्फ्रेंस को संबोधित करने के तुरंत बाद एयरपोर्ट के लिए रवाना हो गए।

भारतीय टीम के श्रीलंका रवाना होने से पहले एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि हार्दिक पांड्या जैसे ही नए नियुक्त सहायक कोच अभिषेक नायर को मिलते हैं उन्हें गले लगा लेते हैं। गौरतलब है कि हार्दिक सिर्फ टी-20 सीरीज में हिस्सा लेंगे और वो भी एक खिलाड़ी के तौर पर क्योंकि सेलेक्टर्स ने सूर्यकुमार यादव को टी-20 फॉर्मैट में कप्तान बना दिया है।

जबकि शुभमन गिल को तीनों फॉर्मैट्स में उप-कप्तान बना दिया गया है। रोहित शर्मा के संन्यास की घोषणा के बाद उन्हें ही सबसे छोटे प्रारूप की कप्तानी संभालने के लिए दावेदार माना जा रहा था। हालांकि, बीसीसीआई के चयनकर्ताओं के अध्यक्ष अजीत अगरकर ने इस बात पर जोर दिया कि हार्दिक टीम के लिए एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं, लेकिन उनकी फिटनेस चुनौतियों ने इस निर्णय को प्रभावित किया।

Also Read: जब वर्ल्ड कप विजेता टीम को वापस लाने के लिए चार्टर फ्लाइट के पायलट ने ऑटोमेटिक लैंडिंग की

अगरकर ने कहा, 'सूर्यकुमार यादव को कप्तान इसलिए बनाया गया क्योंकि वो योग्य उम्मीदवारों में से एक हैं। वो सर्वश्रेष्ठ T20I बल्लेबाजों में से एक हैं। आप ऐसा कप्तान चाहते हैं जो सभी मैच खेल सके। हार्दिक पंड्या की फिटनेस उनके लिए एक चुनौती रही है।'

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें