लैक्मे फैशन वीक में नजर आए हार्दिक पांड्या, देखिए अंदाज

Updated: Thu, Aug 22 2019 18:25 IST
twitter

मुंबई, 22 अगस्त | भारतीय क्रिकेट टीम के ऑराउंडर हार्दिक पांड्या लैक्मे फैशन वीक-2019 के रैम्प पर नजर आए।

भारतीय टीम फिलहाल वेस्टइंडीज के दौरे पर है। उसे अभी दो टेस्ट मैच और खेलने हैं। पांड्या इस दौरे पर टीम को हिस्सा नहीं हैं। उन्हें ब्रेक दिया गया है।  वह इस साल इंग्लैंड एंड वेल्स में हुए विश्व कप में भारतीय टीम का हिस्सा थे। 

मरून रंग के कपड़े पहने पांड्या रैम्प पर अभिनेत्री लीसा हेडन और डिजाइनर अमित अग्रवाल के साथ नजर आए। 

इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर करते हुए पांड्या ने लिखा, "लैक्मे फैशन वीक में लीसा और अमित के साथ रैम्प पर चला। इस अच्छे कलेक्शन को आर एलन फैबरिक्स एवं अमित अग्रवाल के क्राफ्ट ने और बेहतरीन बना दिया।" लैक्मे फैशन वीक के ट्विटर ने भी पांड्या की फोटो को साझा किया।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें