Hardik Pandya इतिहास रचने से सिर्फ 1 विकेट दूर, Arshdeep Singh और Jasprit Bumrah की खास रिकॉर्ड लिस्ट का बनेंगे हिस्सा

Updated: Wed, Dec 10 2025 15:56 IST
Hardik Pandya

Hardik Pandya Record: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला (IND vs SA 2nd T20) गुरुवार, 11 दिसंबर को महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, मुल्लांपुर में खेला जाएगा। गौरतलब है कि इस मुकाबले में टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) अपनी गेंदबाज़ी से धमाल मचाकर अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) और जसप्रीत बुमराह (Jasprit Burmah) की एक बेहद ही खास रिकॉर्ड लिस्ट में शामिल हो सकते हैं।

जी हां, ऐसा ही हो सकता है। दरअसल, मुल्लांपुर टी20 में अगर हार्दिक पांड्या एक विकेट चटकाते हैं तो वो टी20 इंटरनेशनल में अपने 100 विकेट पूरे कर लेंगे और इसी के साथ भारत के लिए टी20I में विकेटों की सेंचुरी पूरी करने वाले सिर्फ तीसरे खिलाड़ी बन जाएंगे। जान लें कि अब तक सिर्फ अर्शदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह ने ही ये कारनामा किया है। 

26 साल के तेज गेंदबाज़ अर्शदीप के नाम 69 टी20 मैचों की 68 इनिग में 107 विकेट दर्ज हैं। वहीं जसप्रीत बुमराह ने 81 टी20 इंटरनेशनल की 78 इनिंग में 101 विकेट चटकाए हैं। बात करें अगर हार्दिक पांड्या की तो वो देश के लिए अब तक 121 टी20 इंटरनेशनल खेल चुके हैं जिसकी 109 पारियों में उन्होंने 99 विकेट लिए।

बताते चले कि 32 साल के हार्दिक मौजूदा समय में भारत के सबसे महत्वपूर्ण टी20 खिलाड़ियों में से एक हैं। उन्होंने हाल ही में टी20 इंटरनेशनल में अपनी छक्कों की सेंचुरी भी पूरी की। भारत के लिए फटाफट फॉर्मेट में उन्होंने लगभग 28 की औसत और 142 की स्ट्राइक रेट से 1919 रन भी बनाए हैं।

टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान)*, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, वाशिंगटन सुंदर।

Also Read: LIVE Cricket Score

टी20 सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका की टीम: एडेन मार्कराम (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, कॉर्बिन बॉश, डेवाल्ड ब्रेविस, क्विंटन डी कॉक, डोनोवन फरेरा, लूथो सिपाम्ला, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को यानसेन, जॉर्ज लिंडे, केशव महाराज, लूथो सिपाम्ला, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्खिया, ट्रिस्टन स्टब्स।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें