पांड्या ब्रदर्स न्यूजीलैंड टी-20 सीरीज में धमाल मचाने के लिए तैयार,भारत के लिए पहली बार खेल सकते हैं साथ
5 फरवरी,(CRICKETNMORE)। पांड्या ब्रदर्स की जोड़ी न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली तीन टी-20 इंटरनेशनल में धमाल मचाने के लिए तैयार है। बड़े भाई क्रुणाल पांड्या इस सीरीज के लिए न्यूजीलैंड पहुंच गए हैं और उन्होंने मंगलवार को हार्दिक और टीम इंडिया के अन्य खिलाड़ियो के साथ मिलकर नेट्स में प्रैक्टिस की।
दोनों भाइयों ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर प्रैक्टिस के दौरान की एक फोटो शेयर की है,जिसमें दोनों भाई हाथों में हाथ डाले खड़े हैं।
हार्दिक पांड्या ने 2016 की शुरूआत में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था। उसके बाद से वह तीनों फॉर्मेट में टीम इंडिया के अहम सदस्य हैं। वहीं क्रुणाल ने पिछले साल वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 मैच से इंटरनेशनल करियर की शुरूआत की।
हार्दिक और क्रुणाल इंडियन प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस की टीम का अहम हिस्सा हैं और दोनों का सपना एक साथ भारत के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेलना है। दोनों ने अब तक एक साथ भारत के लिए कोई मैच नहीं खेला है। लेकिन इस सीरीज में उनके पास मौका है दोनों भाई एक साथ प्लेइंग इलेवन का हिस्सा हों।
वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज में टीम इंडिया का हिस्सा रहे क्रुणाल ने अब तक 4 टी-20 मैच खेले हैं।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टी-20 इंटरनेशनल मैच 6 फरवरी को वेलिंग्टन में खेला जाएगा।