अफगानिस्तान टी-20 सीरीज से बाहर हुए हार्दिक पांड्या, आईपीएल के लिए हो जाएंगे फिट!

Updated: Wed, Dec 27 2023 13:13 IST
Image Source: Google

अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाली टी-20 सीरीज से पहले भारत को एक और झटका लगा है क्योंकि टी-20 कप्तान हार्दिक पांड्या अफगानिस्तान के खिलाफ टी-20 सीरीज से बाहर हो गए हैं। पांड्या तीन मैचों की टी-20 सीरीज से तो बाहर हो गए हैं लेकिन आईपीएल 2024 तक उनके फिट होने की पूरी संभावना है।

पांड्या की अनुपस्थिति में, सूर्यकुमार यादव के टीम का नेतृत्व करने की सबसे अधिक संभावना है। हार्दिक पांड्या वर्ल्ड कप 2023 के बाद से क्रिकेट एक्शन से दूर हैं और कोई नहीं जानता है कि वो भारत के लिए कब वापसी करेंगे। पांड्या वर्ल्ड कप 2023 के दौरान भारत बनाम बांग्लादेश मैच में गेंदबाजी करते हुए घायल हो गए थे जिसके बाद वो पूरे वर्ल्ड कप से बाहर हो गए थे।

हार्दिक पांड्या हाल ही में कई कारणों से सुर्खियों में थे। उन्हें हाल ही में गुजरात टाइटंस से मुंबई इंडियंस में ट्रेड किया गया था और हार्दिक पंड्या आईपीएल के 2024 संस्करण में रोहित शर्मा की जगह मुंबई इंडियंस के नए कप्तान भी बन गए हैं। ऐसी अटकलें थीं कि वो आईपीएल 2024 को मिस कर सकते हैं लेकिन अब उम्मीद है कि आईपीएल के 2024 संस्करण के शुरू होने तक वो फिट हो जाएंगे।

Also Read: Live Score

हार्दिक को मुंबई इंडियंस का कप्तान बनाए जाने से ज्यादातर मुंबई इंडियंस के फैंस नाखुश थे और फैंस ने अलग-अलग तरह से अपना विरोध भी जताया था लेकिन फिलहाल हार्दिक की कप्तानी को लेकर बवाल थम चुका है। हालांकि, हार्दिक पांड्या एक बार फिर से आलोचकों के निशाने पर आ गए हैं क्योंकि उन पर अक्सर ये आरोप लगता है कि वो भारतीय क्रिकेट टीम के लिए खेलने से ज्यादा आईपीएल में खेलने को तवज्जो देते हैं और इस बार भी कुछ ऐसा ही होता दिख रहा है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें