टूट चुके हैं यश दयाल, 5 छक्के खाने के बाद कम हो चुका है इतना वजन; 10 दिनों तक रहे बीमार
IPL 2023 मैच नंबर 13, अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटंस और कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम आमने-सामने थी। यहां केकेआर को आखिरी ओवर में जीत हासिल करने के लिए 6 गेंदों पर 29 रन बनाने थे, फिर रिंकू सिंह ने वो कर दिखाया जिसके बारे में सोचना भी कठिन लगता है। जी हां, रिंकू ने यश दयाल की गेंदों पर एक के बाद एक लगातार पांच छक्के लगाए और अपनी टीम को रोमांचक मैच में जीत दिला दी।
इस घटना के बाद गुजरात टाइटंस का यह युवा गेंदबाज़ (यश दयाल) टूट चुका था। तब से लेकर अब तक यश GT की प्लेइंग इलेवन में नज़र नहीं आए हैं। क्रिकेट फैंस यह जानना चाहते हैं कि आखिर यश दयाल हैं कहां और उन्हें टीम में जगह कब मिलेगी? मौजूदा चैंपियन गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक ने इसका जवाब दिया है। हार्दिक ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ हुए मुकाबले के बाद यह बताया कि यश दयाल काफी बीमार हो चुके थे।
हार्दिक पांड्या ने कहा, 'कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मुकाबले के बाद से यश दयाल करीब 10 दिनों तक बीमार रहे। उसका वजन करीब आठ से नौ किलोग्राम घट चुका है, लेकिन वह खुद पर काफी मेहनत कर रहे हैं और जल्द ही उनकी वापसी होगी।' बता दें कि इस सीजन यश दयाल ने सिर्फ 3 मुकाबले ही खेले हैं जिसके दौरान उनका इकोनॉमी रेट 15.83 का रहा। आईपीएल 2023 में इस युवा गेंदबाज़ ने 6 ओवर गेंदबाज़ी की है जिसमें उन्होंने बिना कोई सफलता हासिल किए 95 रन खर्चे हैं।
Also Read: IPL T20 Points Table
भले ही अब तक सीजन में यश दयाल का प्रदर्शन खराब रहा है, लेकिन क्रिकेट फैंस यही चाहेंगे कि यह बाएं हाथ का गेंदबाज़ जल्द मैदान पर वापसी करे और शानदार प्रदर्शन करके दिखाए। बात करें अगर मौजूदा चैंपियन गुजरात टाइटंस के प्रदर्शन की तो अब तक गुजरात टाइटंस ने 7 मैचों में से 5 मैचों में जीत हासिल की है। गुजरात टाइटंस पॉइंट्स टेबल पर दूसरे पायदान पर मौजूद है।