VIDEO : 'वर्ल्ड कप में सब कुछ मुझ पर थोपा गया' हार्दिक पांड्या ने किया बड़ा खुलासा
टी-20 वर्ल्ड कप 2021 में भारतीय टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पांडया ने अपने प्रदर्शन से सबसे ज्यादा निराश किया था। उस दौरान उन्होंने लगभग ना के बराबर गेंदबाज़ी की और बल्ले से भी उनका बुरा दौर जारी रहा। अब पांड्या ने टी-20 वर्ल्ड कप में अपने प्रदर्शन को लेकर चुप्पी तोड़ी है और पूरी सच्चाई बताई है।
पांड्या ने खुलासा करते हुए कहा है कि उन्हें टी-20 वर्ल्ड कप में एक बल्लेबाज़ के रूप में चुना गया था ना कि एक ऑलराउंडर के रूप में, इस दौरान उन्होंने ये भी कहा कि उन पर चीज़ों को थोपा गया और टीम की खातिर उन्होंने गेंदबाज़ी करने की कोशिश भी की।
बैकस्टेज विद बोरिया में बातचीत के दौरान उन्होंने कहा, 'वर्ल्ड कप में हम जिस स्थिति में थे, मुझे लगा कि सब कुछ मुझ पर थोपा गया। मुझे एक बल्लेबाज के रूप में टीम में चुना गया था। मैंने पहले गेम में गेंदबाजी करने के लिए कड़ी मेहनत की, लेकिन मैं ऐसा नहीं कर सका। मैंने दूसरे में भी गेंदबाजी की, तब भी जब मुझे नहीं करना चाहिए था।"
Also Read: टॉप 10 लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज
इसके अलावा पांड्या ने ये भी कहा कि आगामी आईपीएल सीज़न में वो एक ऑलराउंडर की भूमिका में ही दिखेंगे और उनका पूरा फोकस आईपीएल की तैयारी नहीं बल्कि अपने देश के लिए वर्ल्ड कप जीतने पर है। अगर आईपीएल की बात करें, तो आगामी सीज़न में पांड्या अहमदाबाद की कमान संभाल रहे हैं और ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि अहमदाबाद की टीम उनकी कप्तानी में कैसा प्रदर्शन करती है।