हार्दिक पांड्या नजर आए इतने लाख रूपये की ट्रैक सूट पहने हुए, कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश !

Updated: Fri, Nov 08 2019 12:28 IST
twitter

11 नवंबर। भारत के शानदार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने जब से इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखा है तब से वो मैदान के बाहर तथा अंदर सुर्खियों में बने हुए है। चाहे वो उनकी बल्लेबाजी हो ,कोई बयान हो या उनके महँगे पहनावे का सामान। हार्दिक एक बार फिर अपने पहनावे को लेकर सुर्खियों में है।

हाल ही में हार्दिक एक महँगा ट्रैकसूट पहने हुए सड़क पर नजर आये। इसकी महँगाई का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि इस ट्रैकसूट की कीमत न्यूयॉर्क में किसी फ्लैट की एक महीने की रेंट के बराबर है। न्यूयॉर्क दुनियाँ के महँगे शहरों में से एक है और यहां एक महीने के लिए किराए पर अपार्टमेंट की कीमत करीब 40,000 डॉलर है।

हार्दिक का वो ट्रैकसूट लंदन के एक फेमस ब्रांड एंजेलो ग्लास्सो का है और इसका नाम ब्लैक क्रोकोडाइल लुरेक्स ट्रैकसूट है। इसे फॉक्स क्रोकोडाइल लैदर, अर्टिसनल उन के मदद से बनाया गया है। भारतीय रुपयों में इसकी कीमत करीब 3.5 लाख है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें