'खुद के बारे में सोचना बंद करो और टीम की जरूरत को समझो'

Updated: Sat, Jun 18 2022 15:40 IST
Image Source: Google

भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज का चौथा मुकाबला 82 रनों से जीतकर अपने नाम किया। इस मैच में मेजबान टीम के हीरो दिनेश कार्तिक और हार्दिक पांड्या रहे। दोनों ही स्टार खिलाड़ियों ने शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए भारतीय टीम को 169 रनों के स्कोर तक पहुंचाया था। इस शानदार जीत के बाद हार्दिक पांड्या को दिग्गज कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की याद आई और उन्होंने साथी खिलाड़ी दिनेश कार्तिक से बातचीत करते हुए बड़ी सीख शेयर की है।

बीसीसीआई ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें हार्दिक पांड्या और दिनेश कार्तिक बातचीत करते नज़र आ रहे हैं। इस दौरान हार्दिक ने कहा, 'मेरे करियर की शुरूआत में माही भाई ने मुझे एक सीख दी थी। मैंने उनसे पूछा था कि आप प्रेशर से कैसे दूर रहते हो? उन्होंने मुझे काफी आसान सलाह दी। वह बोले खुद के स्कोर के बारे में सोचना बंद करो और टीम की जरूरत के बारे में सोचो।' 

हार्दिक ने आगे कहा, 'यह सीख मेरे दिमाग में छप गई और इसने मेरी वो बनने में मदद की जो मैं आज हूं। मैं जिस भी परिस्थिति में होता हूं उसका आकलन करता हूं और फिर उसी के अनुसार खेलता हूं।' बता दें कि हार्दिक ने चौथे टी20 मैच में मुश्किल घड़ी में टीम के लिए 31 गेंदों पर 46 रन बनाए थे। हार्दिक ने टीम के लिए एक ओवर भी फेंका, लेकिन उसके दौरान वह काफी महंगे साबित हुए।

गौरतलब है कि जल्द ही हार्दिक पांड्या भारतीय टीम की अगुवाई करते नज़र आने वाले हैं। चयनकर्ताओं ने आयरलैंड के खिलाफ होने वाले दो मैचों की टी20 सीरीज के लिए 17 सदस्यों की टीम का ऐलान किया है। इस टीम की अगुवाई हार्दिक पांड्या करने वाले हैं। ऐसे में आईपीएल के बाद एक बार फिर हार्दिक बतौर कप्तान फैंस का मनोरंजन करेंगे।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें