'अंबानी का 100 करोड़ बर्बाद नहीं जाएगा', फिर ट्रोल हुए हार्दिक पांड्या

Updated: Thu, Jan 11 2024 14:33 IST
Hardik Pandya

भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) फिलहाल क्रिकेट से दूर हैं। दरअसल, हार्दिक चोटिल हैं और अपनी इंजरी से उभरने की कोशिश कर रहे हैं। इसी बीच उन्होंने अपने वर्कआउट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है जिसमें वो कसरत के साथ मस्ती भी करते नजर आए। हालांकि इसी बीच फैंस ने उन्हें जमकर ट्रोल करना शुरू कर दिया है।

हार्दिक पांड्या ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से ये वीडियो साझा किया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि हार्दिक जिम में जमकर पसीना बहा रहे हैं और डांस करते हुए मस्ती भी कर रहे हैं। लेकिन अब फैंस ने इसी वीडियो के नीचे कमेंट करके हार्दिक को ट्रोल करना शुरू कर दिया है।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Hardik Himanshu Pandya (@hardikpandya93)

 

कई यूजर हैं जिन्होंने हार्दिक की फिटनेस पर सवाल किए हैं। वहीं कुछ का कहना है कि हार्दिक की फिटनेस सिर्फ आईपीएल के लिए है, ना कि देश के लिए। एक यूजर ने हार्दिक को छेड़ते हुए लिखा, 'अंबानी के 100 करोड़ रुपये अब बर्बाद नहीं जाएंगे।' वहीं एक यूजर ने कहा, 'क्या फायदा इस फिटनेस का जब पैर मुड़ने पर तुम्हें चार महीनें घर पर बैठना पड़े।' फैंस के ये कमेंट हार्दिक को जरूर बुरे लगेंगे।

आईपीएल में मुंबई इंडियंस की करेंगे कप्तानी

Also Read: Live Score

ये भी जान लीजिए कि अब आगामी आईपीएल सीजन में हार्दिक मुंबई इंडियंस की अगुवाई करते नजर आएंगे। हार्दिक की एमआई में वापसी हुई है और उन्हें टीम का नया कप्तान भी बना दिया गया है। गौरतलब है कि उन्होंने बतौर अनकैप्ड प्लेयर मुंबई इंडियंस के लिए ही आईपीएल में डेब्यू किया था। फिर वो गुजरात टाइटंस का हिस्सा बने जहां उन्होंने दो साल टीम की कप्तानी करते हुए एक बार फाइनल जीता और एक बार रनरअप रहे।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें