VIDEO : 17 साल की उम्र में भी थे यही तेवर, 10 साल पुरानी वीडियो में हार्दिक लगा रहे हैं लंबे-लंबे छक्के
भारतीय टीम इस समय श्रीलंका में है जहां उसे शिखर धवन की कप्तानी में तीन वनडे और तीन टी-20 मैचों की सीरीज खेलनी है। इस सीरीज में सभी फैंस की निगाहें स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या पर होंगी। हम सभी जानते हैं पांड्या अपनी पावर हिटिंग के लिए जाने जाते हैं और इसी पावर हिटिंग का एक वीडियो उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर किया है।
बड़ौदा के इस ऑलराउंडर ने 2016 में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था और उसके बाद से उन्होंने अपनी पहचान एक खतरनाक ऑलराउंडर के तौर पर बना ली है।लेकिन क्या आप लोग जानते हैं कि पांड्या के अंदर शुरू से ही बड़े शॉट खेलने की काबिलियत थी।
जी हां, पांड्या ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो 10 साल पहले के एक लोकल टूर्नामेंट में बल्लेबाजी करते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो में पांड्या विरोधी टीम के गेंदबाज़ों पर कहर बनकर टूट रहे हैं और लंबे-लंबे छक्कों की बरसात कर रहे हैं।
भारत की ओर से 11 टेस्ट, 60 वनडे और 48 टी20 मैच खेलने वाले पांड्या फिलहाल गेंदबाज़ी नहीं कर रहे हैं लेकिन जैसे-जैसे टी-20 वर्ल्ड कप पास आ रहा है सभी फैंस उन्हें गेंदबाज़ी करते हुए भी देखना चाहते हैं।