'मैं कछुआ हूं खरगोश नहीं', वेस्टइंडीज से मिली हार के बाद हार्दिक पांड्या ने ये कह दिया

Updated: Sun, Jul 30 2023 11:42 IST
Image Source: Google

वेस्टइंडीज ने इंडिया को वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में शनिवार (29 जुलाई) को 6 विकेट से हराकर जीत हासिल की। इस मुकाबले में विराट कोहली और कप्तान रोहित शर्मा को आराम दिया गया था ऐसे में टीम की अगुवाई हार्दिक पांड्या कर रहे थे। यही वजह है वेस्टइंडीज से मिली हार के बाद वह काफी निराश हैं। दूसरे वनडे मुकाबले के बाद हार्दिक पांड्या ने अपना दिल खोला और वह खुद वर्ल्ड कप 2023 के लिए कितने तैयार हैं उस पर अपनी राय रखी।

हार्दिक पांड्या ने कहा, 'हमने अच्छी बल्लेबाजी नहीं की। विकेट दूसरी इनिंग में अच्छा हो गया था। मैं निराश हूं, लेकिन हमें काफी कुछ सीखने को मिला। हमारे सलामी बल्लेबाजों ने अच्छी बैटिंग की। जिस तरह ईशान किशन खेले, वह टीम के लिए जरूरी है। शार्दुल ठाकुर ने हमारी उम्मीद बनाई हुई थी, लेकिन शाई होप ने शानदार की और अपनी टीम को जीत दिलवाई।'

हार्दिक आगे बोले, 'मुझे वर्ल्ड कप के लिए तैयार होने के लिए ज्यादा ओवर गेंदबाजी करनी होगी। मैं इस समय कछुआ हूं, खरगोश नहीं। उम्मीद कर रहा हूं कि विश्व कप के दौरान सब कुछ ठीक रहेगा। अब हमारा टेस्ट होगा, सीरीज 1-1 की बराबरी पर खड़ी है। अगला मुकाबला दर्शकों और खिलाड़ी के लिए काफी रोमांचक होने वाला है।'

Also Read: Major League Cricket 2023 Schedule

बता दें कि केनिंग्सटन ओवल में खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में वेस्टइंडीज के गेंदबाजों ने भारतीय टीम को महज 40.5 ओवर में 181 रनों पर समेट दिया था। टीम इंडिया के लिए सिर्फ ईशान किशन ही एक ऐसे बल्लेबाज थे जिन्होंने अर्धशतकीय पारी खेली। इसके बाद वेस्टइंडीज की टीम ने शाई होप (63) और कीसी कार्टी (48) की नाबाद पारियों के दम पर 36.4 ओवर में 182 रनों का लक्ष्य हासिल करके जीत प्राप्त की।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें