WATCH: 'भाई लोग बस करो, कैमरा बस करो', हार्दिक पांड्या ने Paps को फोटो खींचने से किया मना

Updated: Sat, Jun 03 2023 14:35 IST
Image Source: Google

हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस लगातार दूसरा आईपीएल खिताब तो नहीं जीत पाई लेकिन इस टीम ने अपने खेल से फैंस का दिल जरूर जीता। खासकर पांड्या ने अपनी कप्तानी से काफी प्रभावित किया। अब आईपीएल खत्म हो चुका है और यही कारण है कि कई खिलाड़ी अपने परिवार के साथ इस फ्री समय का लुत्फ उठा रेह हैं। इन खिलाड़ियों में हार्दिक पांड्या का नाम भी शामिल है और अब पांड्या एक अलग वजह से लाइमलाइट में आ गए हैं।

इस समय सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि हार्दिक पांड्या अपनी पत्नी नताशा और बेटे अगस्त्या के साथ मुंबई एयरपोर्ट पहुंचते हैं। तभी वहां मौजूद पैप्स उनके बेटे अगस्त्या और उनकी तस्वीरें क्लिक करना शुरू कर देते हैं लेकिन पांड्या उन्हें फोटो खींचने से साफ मना कर देते हैं।

पांड्या इस वायरल वीडियो में कहते हैं, 'भाई लोग बस करो, कैमरा बस करो।' पांड्या की रिक्वेस्ट पर पैप्स भी फोटो खींचना बंद कर देते हैं लेकिन वो अगस्त्या को बाए-बाए करते हैं और अगस्त्या भी हाथ हिलाकर उन्हें बाए कहते हैं। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। वैसे ये पहली बार नहीं है जब हार्दिक पांड्या ने अपने बेटे को कैमरे से दूर किया हो। इससे पहले भी कई बार ऐसा किया जा चुका है।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Voompla (@voompla)

Also Read: किस्से क्रिकेट के

आईपीएल के बाद भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए इंग्लैंड पहुंच चुकी है लेकिन हार्दिक पांड्या टेस्ट टीम का हिस्सा नहीं हैं इसलिए वो इंग्लैंड नहीं पहुंचे हैं और यही कारण है कि वो इस खाली समय को अपनी फैमिली के साथ बिता रहे हैं। आपको बता दें कि इसी साल भारत में वनडे वर्ल्ड कप भी होना है ऐसे में हार्दिक पांड्या इस टीम के लिए अहम कड़ी साबित हो सकते हैं लेकिन फैंस ये दुआ करेंगे कि पांड्या पूरी तरह से फिट रहें क्योंकि वो पहले भी अनफिट होकर कई टूर्नामेंट मिस कर चुके हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें