हार्दिक पांड्या ने सुपरमैन स्टाइल में पकड़ा कैच, धोनी और कोहली देखकर रह गए दंग

Updated: Wed, Nov 01 2017 22:46 IST

1 नवंबर,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने न्यूजीलैंड के खिलाफ फिरोजशाह कोटला मैदान में हुए पहले टी20 इंटरनेशनल मुकाबले में मार्टिन गुप्टिल का ऐसा कैच पकड़ा जिसे देखकर हर कोई हक्का-बक्का रह गया। 

पारी का दूसरा ओवर था और गेंदबाज थे यजवेंद्र चहल। ओवर की तीसरी गेंद पर मार्टिल गुप्टिल ने बाउंड्री के लिए शॉट मारा। गेंद लॉन्ग ऑन और लॉन्ग ऑफ के बीच में जा रही थे। जिसके बाद लॉन्ग ऑफ पर खड़े हार्दिक पंड्या ने कैच पकड़ने के लिए दोड़े। लग रहा था वह चूक जाएंगे लेकिन पांड्या ने सुपरमैन कें अंदाज में डाइव लगाकर गेंद पकड़ ली।

गेंद जमीन पर लगने वाली ही थी लेकिन पांड्या ने बेहतरीन टाइमिंग के साथ उसे लपक लिया।  पांड्या की कैच इतनी शानदार थी की विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी और कप्तान विराट कोहली समेत मैदान में मौजूद हर कोई हक्का-बक्क रह गया।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें