BBL: हार्दिक पंड्या के टीममेट ने बैट को लात मारकर उड़ाया, पार की बदतमीजी की सारी हदें, देखें वीडियो

Updated: Sun, Dec 25 2022 13:04 IST
Matthew Wade angry

आईपीएल में हार्दिक पंड्या (Hardik pandya) की कप्तानी वाली चैंपियन टीम गुजरात टाइटंस के लिए खेलने वाले ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड (Matthew Wade) मुश्किल में फंस गए हैं। बिग बैश लीग में होबार्ट हरिकेंस के लिए खेलते हुए सिडनी सिक्सर्स के खिलाफ मैच के दौरान मैथ्यू वेड ने अपना आपा खोया है। आउट होने के बाद गुस्से में लाल मैथ्यू वेड ने बैट को लात से उड़ाकर दूर उड़ा दिया। यह वाक्या होबार्ट हरिकेंस टीम की बैटिंग के 9वें ओवर की दूसरी गेंद के दौरान घटा जब गेंद को सीमारेखा के पार पहुंचाने के चक्कर में मैथ्यू वेड ने अपना विकेट गंवा दिया था।

मैथ्यू वेड के आग-बबूला होने का वीडियो वायरल: मैथ्यू वेड बल्लेबाजी के दौरान काफी ज्यादा स्ट्रगल कर रहे थे और 17 गेंदों में सिर्फ 15 रन बनाकर आउट हुए। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वहीं बीबीएल ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट मैथ्यू वेड के आग-बबूला होने का वीडियो शेयर भी किया है।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने ये कहा बयान में: क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के आचार संहिता नियम के अनुसार, क्रिकेट उपकरणों के दुरुपयोग के लिए अतिरिक्त उल्लंघन के साथ उनपर बिश बैश लीग में एक मैच के लिए बैन लगा दिया गया है। मैथ्यू वेड पर गाली-गलौज और बदतमीजी का भी आरोप है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की तरफ से जारी बयान में कहा गया, 'अभद्रता के दो सबूत और क्रिकेट उपकरणों के दुरुपयोग के पुख्ता प्रमाण हैं।'

टिम पेन को 5 साल बाद मिला टीम में मौका: बता दें कि मौजूदा सीजन में मैथ्यू वेड होबार्ट हरिकेंस के कप्तान हैं। अब उनकी जगह टिम पेन को XI में शामिल किया गया। 2018 से, लगभग पांच वर्षों के बाद वो अपना पहला बीबीएल मैच खेलने मैदान पर उतरेंगे। यौन उत्पीड़न के दावों की जांच के बाद उन्हें कप्तानी से हटाने के साथ ही टीम से भी ड्रॉप कर दिया गया था।

यह भी पढ़ें: कबूतर ने किया फरवीज़ महरूफ को शर्मसार, लाइव शो के दौरान आसमान से घटी घटना, देखें वीडियो

गुजरात टाइटंस ने किया है रिटेन: वहीं अगर मैथ्यू वेड की बात करें तो आईपीएल का पिछले सीजन उनके लिए कुछ खास नहीं रहा था। हार्दिक पंड्या की कप्तानी में गुजरात टाइटंस की टीम चैंपियन बनी थी। आईपीएल के अगले सीजन के लिए वेड को 2 करोड़ 40 लाख में रिटेन किया गया है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें