Haris Rauf के नाम हुआ ये शर्मनाक रिकॉर्ड, किसी भी गेंदबाज़ की नहीं हुई ऐसी पिटाई

Updated: Sat, Nov 04 2023 15:20 IST
Haris Rauf

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज़ हारिस रऊफ (Haris Rauf) के लिए विश्व कप 2023 (World Cup 2023) किसी बुरे सपने की तरह रहा है। आईसीसी के इस मेगा इवेंट में हारिस की अब तक खूब पिटाई हुई है। आलम ये है कि अब पाकिस्तान का ये सबसे तेज गेंदबाज़ एक शर्मनाम रिकॉर्ड अपने नाम कर चुका है। ये रिकॉर्ड है एक वर्ल्ड कप एडिशन में सबसे ज्यादा छक्के लुटाने का रिकॉर्ड।

जी हां, हारिस रऊफ विश्व कप के इतिहास में अब ऐसे गेंदबाज़ बन चुके हैं, जिसने एक वर्ल्ड कप एडिशन में सबसे ज्यादा छक्के खाए हैं। हारिस अब तक वर्ल्ड कप 2023 के 8 मुकाबले खेल चुके हैं जिसमें उनकी गेंदबाज़ी पर कुल मिलाकर 16 छक्के लगे हैं। इतना ही नहीं, वह पाकिस्तान के ऐसे पहले गेंदबाज़ भी बन चुके हैं जिसने एक वर्ल्ड कप एडिशन में दो बार अपने स्पेल में 80 से ज्यादा रन खर्चे।

आपको बता दें कि न्यूजीलैंड के बल्लेबाज़ों ने हारिस के 10 ओवर से पूरे 85 रन लूटे है जिसके साथ ही वह पाकिस्तान के लिए वर्ल्ड कप में सबसे महंगा स्पेल करने वाले खिलाड़ी बन गए थे। लेकिन यहां उन्हें किस्मत से थोड़ा साथ मिला और इसी मैच में शाहीन के 10 ओवर में न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों ने 90 रन जड़ दिये, जिसके बाद कुछ ही मिनटों में हारिस का ये शर्मनाक रिकॉर्ड शाहीन के नाम जुड़ गया।

Also Read: Live Score

बात करें अगर इस मैच की तो पाकिस्तान ने बेंगलुरु में टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला था जिसके बाद रचिन रविंद्र (108) और केन विलियमसन (95) की पारी के दम पर न्यूजीलैंड ने स्कोरबोर्ड पर 50 ओवर में 401 रन टांग दिए हैं। यहां से अब यह मैच जीतने के लिए पाकिस्तान को 50 ओवर में 402 रन बनाने होंगे।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें