IND W vs PAK W: हरलीन और क्रांति के कमाल से भारत ने पाकिस्तान को 88 रन से हराया, वनडे में बरकरार रखा 12-0 का अजेय रिकॉर्ड

Updated: Sun, Oct 05 2025 23:25 IST
Image Source: X

ICC Women’s World Cup 2025, India Women vs Pakistan Women Highlights: भारत ने कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के 6वें मुकाबले में पाकिस्तान को 88 रन से हराया। 248 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान की पूरी टीम 43 ओवर में 159 रन पर सिमट गई। इस जीत के साथ भारत ने वनडे इंटरनेशल में पाकिस्तान के खिलाफ अपना दबदबा बरकरार रखते हुए हैड-टू-हैड रिकॉर्ड 12-0 कर लिया।

रविवार(5 अक्टूबर) को खेले गए इस मुकाबले में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी, लेकिन भारतीय बल्लेबाजों ने समझदारी से पारी को संभाला। सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना एक बार फिर बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहीं और 23 रन बनाकर आउट हो गईं।

लेकिन इसके बाद हरलीन देओल ने बीच के ओवरों में टीम को संभालते हुए 65 गेंदों में 46 रन की उपयोगी पारी खेली। वहीं जेमिमाह रोड्रिग्स (32 रन), प्रतिका रावल (31 रन) और दीप्ति शर्मा (25 रन) ने भी अहम पारीयां खेली।

पारी के अंत में ऋचा घोष ने शानदार अंदाज़ में खेलते हुए सिर्फ 20 गेंदों में नाबाद 35 रन ठोके, जिसकी बदौलत टीम 50 ओवर में 247 रन तक पहुंची। पाकिस्तान के लिए डायना बेग ने 4 विकेट लेकर सबसे सफल गेंदबाज रहीं, जबकि कप्तान फातिमा सना और सादिया इकबाल को 2-2 विकेट मिले।

लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान की शुरुआत बेहद खराब रही। मुनीबा अली (2 रन) और सदफ शमास (6 रन) जल्दी आउट हो गईं। सिदरा अमीन ने एक छोर संभालते हुए 106 गेंदों में 81 रन की शानदार पारी खेली, लेकिन दूसरे छोर से लगातार विकेट गिरते रहे। नतालिया परवेज ने 33 रन बनाए, लेकिन उसके बाद कोई भी बल्लेबाज टिक नहीं पाई। पूरी टीम 43 ओवर में 159 रन पर सिमट गई।

Also Read: LIVE Cricket Score

भारत की ओर से दीप्ति शर्मा और क्रांति गौड़ ने 3-3 विकेट झटके, जबकि स्नेह राणा ने 2 विकेट हासिल किए। इस जीत के साथ भारत ने वनडे इंटरनेशल में पाकिस्तान के खिलाफ अपनी अजेय लकीर को बरकरार रखा और अंक तालिका में 4 अंको के साथ शीर्ष स्थान पर पहुंच गया।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें