VIDEO: ताज़ा हो गए T20 WC SF के पुराने ज़ख्म, हरमनप्रीत साल में दूसरी बार हुई एक ही तरह से रनआउट

Updated: Thu, Dec 14 2023 16:55 IST
VIDEO: ताज़ा हो गए T20 WC SF के पुराने ज़ख्म, हरमनप्रीत साल में दूसरी बार हुई एक ही तरह से रनआउट (Image Source: Google)

इस साल की शुरुआत में महिला क्रिकेट टी-20 वर्ल्ड कप खेला गया था जिसे ऑस्ट्रेलिया ने जीता था लेकिन उससे पहले ऑस्ट्रेलिया की टक्कर सेमीफाइनल मुकाबले में भारत से हुई थी और टीम इंडिया जीता हुआ ये मैच हरमनप्रीत के एक अजीबोगरीब रनआउट के चलते हार गई थी। 5 रन की उस दिल तोड़ देने वाली हार के ज़ख्म एक बार फिर से ताज़ा हो गए हैं।

जी हां, हरमनप्रीत का वैसा ही एक रनआउट डी.वाई. पाटिल क्रिकेट स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ चल रहे एकमात्र टेस्ट में भी देखने को मिला है। 34 वर्षीय हरमन अपने पहले टेस्ट अर्द्धशतक की तरफ बढ़ रही थीं लेकिन एक बार फिर से उनकी किस्मत ने उन्हें धोखा दे दिया और वो रनआउट हो गईं। हरमन ने कवर पर सिंगल चुराने की कोशिश की लेकिन नॉन स्ट्राइकर ने सिंगल लेने से मना कर दिया और हरमन को बल्लेबाजी क्रीज की ओर वापस जाना पड़ा।

हालांकि, हरमन क्रीज़ में वापस नहीं आ सकीं क्योंकि उनका बल्ला क्रीज के किनारे ही फंस गया। ये बिल्कुल वैसा ही नजारा था जो फैंस को टी-20 वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ देखने को मिला था। इंग्लिश टीम ने अपील की और जब तीसरे अंपायर ने रिप्ले देखा तो जब विकेटकीपर ने गिल्लियां बिखेरीं थी तो हरमन क्रीज के ठीक बाहर ही थीं। इसलिए उन्हें निराश होकर पवेलियन जाना पड़ा। आउट होने से पहले दाएं हाथ की बल्लेबाज ने 81 गेंदों में 49 रन बनाए।

Also Read: Live Score

अगर इस मैच की बात करें तो ताजा समाचार लिखे जाने तक भारतीय महिला टीम ने 6 विकेट खोकर 405 रन बना लिए हैं। शुभा सथीश, जेमिमा रोड्रिग्स, यास्तिका भाटिया और स्नेह राणा ने अर्द्धशतकीय पारियां खेलकर भारत को पहली पारी में एक बड़े स्कोर तक पहुंचाया। इससे पहले दोनों ओपनर्स स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा क्रमश: 17 और 19 रन बनाकर आउट हो गईं लेकिन उसके बाद भारतीय मिडल ऑर्डर ने दबाव भरी स्थिति में पारी को संभाला और एक बड़े स्कोर की नींव रखी।

TAGS

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें