Harmanpreet Kaur ने रच डाला इतिहास, Meg Lanning का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ बनी टी20 की सबसे सफल कप्तान

Updated: Fri, Dec 26 2025 23:26 IST
Image Source: Google

Harmanpreet Kaur Breaks Meg Lanning’s world record: श्रीलंका के खिलाफ खेले गए टी20 मुकाबले में भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने एक और यादगार उपलब्धि अपने नाम की। इस मैच में जीत के साथ टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में कप्तानी को लेकर उनका नाम एक खास वर्ल्ड रिकॉर्ड से जुड़ गया। लंबे समय से इस फेहरिस्त में मौजूद पूर्व ऑस्ट्रेलिन दिग्गज मेग लैनिंग का उन्होंने पीछ छोड़ तोड़ इतिहास रचा है।

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने शुक्रवार (26 दिसंबर) को एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल कर ली। तिरुवनंतपुरम में खेले गए भारत बनाम श्रीलंका के बीच तीसरे टी20 इंटरनेशनल मुकाबले में जीत हासिल कर हरमनप्रीत महिला टी20 क्रिकेट की सबसे सफल कप्तान बन गईं। इस मामले में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की पूर्व दिग्गज कप्तान मेग लैनिंग का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ दिया।

अब तक महिला टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा जीत का रिकॉर्ड मेग लैनिंग के नाम था, जिन्होंने 100 मैचों में ऑस्ट्रेलिया को 76 जीत दिलाई थीं। वहीं हरमनप्रीत कौर ने 130 मैचों में भारत को 77 जीत दिलाकर इस लिस्ट में पहला स्थान हासिल कर लिया। इस एलीट लिस्ट में तीसरे नंबर पर इंग्लैंड की हीथर नाइट हैं, जिनकी कप्तानी में इंग्लैंड ने 96 मैचों में 71 जीत दर्ज की हैं।

महिला टी20 इंटरनेशल में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा जीत हासिल करने वालीं खिलाड़ी 

  • 77 जीत - हरमनप्रीत कौर (130 मैच) 
  • 76 जीत - मेग लैनिंग (100 मैच) 
  • 71 जीत- हीथर नाइट (96 मैच) 
  • 68 जीत - चार्लेट एडवर्ड्स (93 मैच)

रिकॉर्ड बनाने वाले इस मुकाबले में भारतीय टीम का प्रदर्शन भी शानदार रहा। पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका की टीम 7 विकेट पर महज 112 रन ही बना सकी। हासिनी परेरा (25 रन), इमेशा दुलानी (27 रन), कविशा दिलहारी (20 रन) और अंतिम ओवरों में कौशानी नुथ्यांगना (19 रन) ही टीम के लिए कुछ रन जोड़ पाईं, जबकि भारतीय गेंदबाजों ने लगातार दबाव बनाए रखा। रेणुका सिंह ठाकुर ने 4 विकेट झटके और दीप्ति शर्मा ने 3 अहम सफलताएं हासिल कीं।

Also Read: LIVE Cricket Score

लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को कोई खास परेशानी नहीं हुई। शेफाली वर्मा ने 42 गेंदों में नाबाद 79 रनों की तूफानी पारी खेली, जबकि हरमनप्रीत कौर ने नाबाद 21 रन बनाकर टीम को 8 विकेट से जीत दिलाई। इस जीत के साथ भारत ने सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त भी बना ली।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें