VIDEO: 'ये मेरा काम नहीं है', प्रेस कॉन्फ्रेंस में हरमनप्रीत ने कर दी पत्रकार की बोलती बंद

Updated: Fri, Jul 19 2024 13:06 IST
Image Source: Google

भारतीय महिला क्रिकेट टीम एशिया कप 2024 में अपना पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ आज यानि 19 जुलाई (2024) को खेलने वाली है लेकिन इस मैच से पहले टीम इंडिया की कप्तान हरमनप्रीत कौर सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। दरअसल, महिला एशिया कप 2024 की शुरुआत से पहले सभी टीमों के कप्तानों ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में भाग लिया जहां उनसे पत्रकारों ने कई तरह के सवाल पूछे।

इस दौरान एक पत्रकार ने हरमनप्रीत कौर से भारत में महिला क्रिकेट की कम कवरेज के बारे में सवाल कर लिया जिससे हरमन चौंक सी गईं क्योंकि इस सवाल का उनसे कोई लेना-देना ही नहीं था ऐसे में उन्होंने भी इस पत्रकार के सवाल का करारा जवाब दिया।

इस समय हरमन और इस पत्रकार के बीच हुई बातचीत का वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें ये पत्रकार पूछता है, "महिला क्रिकेट के महत्व को लेकर चिंताएं हैं, खासकर बांग्लादेश दौरे के बाद और आपकी प्रेस कॉन्फ्रेंस में कम पत्रकार दिखाई दिए। इस पर आपकी क्या राय है?"

हरमनप्रीत ने करारा जवाब देते हुए कहा, "ठीक है, ये मेरा काम नहीं है, आपको आकर हमें कवर करना होगा।"

कौर के इस बेबाक जवाब ने रिपोर्टर को चुप करा दिया और फैंस को रोहित शर्मा की याद भी आ गई क्योंकि पुरुष भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान को भी कई बार अपने जवाबों से पत्रकारों को क्लीन बोल्ड करते हुए देखा गया है। अगर इस एशिया कप की बात करें तो टीम इंडिया अपने खिताब की रक्षा के लिए चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ़ अपना पहला मैच खेलेगी। भारतीय टीम को पाकिस्तान, नेपाल और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के साथ ग्रुप ए में रखा गया है।

Also Read: जब वर्ल्ड कप विजेता टीम को वापस लाने के लिए चार्टर फ्लाइट के पायलट ने ऑटोमेटिक लैंडिंग की

अगर भारतीय महिला क्रिकेट टीम के हालिया प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने हाल ही में घरेलू सरजमीं पर साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेली थी, जिसमें सीरीज 1-1 से बराबरी पर समाप्त हुई। हालांकि, हरमनप्रीत कौर की अगुआई वाली टीम ने प्रोटियाज महिलाओं के खिलाफ वन-ऑफ टेस्ट मैच और तीन मैचों की वनडे सीरीज जीत ली।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें