VIDEO: हरमनप्रीत कौर का मस्तीभरा अंदाज़, मैदान पर अचानक बैट जांच करवाकर चौंकाया GT की युवा बल्लेबाज को

Updated: Tue, Jan 13 2026 22:06 IST
Image Source: X

महिला प्रीमियर लीग (WPL 2026) में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और गुजरात जायंट्स (Gujarat Giants) के मैच के दौरान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) ने मज़ाकिया अंदाज़ में डेब्यूटेंट आयुषी सोनी (Ayushi Soni) का बैट चेक कराया, जिससे कुछ देर के लिए मैदान पर हलचल मच गई।

मंगलवार (13 जनवरी) को नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में WPL 2026 का 6वां मुकाबला गुजरात जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जा रहा है। टॉस जीतकर मुंबई इंडियंस की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया है। 

गुजरात जायंट्स की पारी के 11वें ओवर की पहली गेंद पर गुजरात का चौथा विकेट गिरा, जिसके बाद डेब्यू कर रहीं 25 वर्षीय आयुषी सोनी बल्लेबाजी के लिए मैदान पर उतरीं। इसी दौरान हरमनप्रीत कौर ने अपने चिर-परिचित मस्तीभरे अंदाज़ में आयुषी को रोक लिया और अचानक उनका बैट चेक कराने की मांग कर दी। जब बैट गेज नहीं निकल पाया तो खुद हरमनप्रीत भी चौंक गईं।

इस अप्रत्याशित स्थिति से आयुषी सोनी भी थोड़ी घबरा गईं और उन्होंने तुरंत ड्रेसिंग रूम की ओर इशारा कर नया बैट मंगाने को कहा। हालांकि, बाद में अंपायर ने दोबारा सही तरीके से बैट की जांच की, जिसमें बैट पूरी तरह नियमों के अनुसार पाया गया। इसके बाद आयुषी ने राहत की सांस ली और बल्लेबाजी के लिए तैयार हुईं।

दिलचस्प बात यह रही कि हरमनप्रीत ने मज़ाकिया अंदाज़ में अपनी टीम की साथी हेले मैथ्यूज को हल्की-सी किक भी दी, मानो बैट चेक का आइडिया उन्हीं का हो। मैदान पर यह पल फैंस के लिए काफी मनोरंजक रहा।

VIDEO:

हालांकि, आयुषी सोनी के लिए डेब्यू यादगार नहीं रहा। वह 14 गेंदों में सिर्फ 11 रन ही बना सकीं और कोई बाउंड्री नहीं लगा पाईं। बाद में टीम मैनेजमेंट ने उन्हें रिटायर्ड आउट भी कर लिया।

Also Read: LIVE Cricket Score

मैच की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात जायंट्स की शुरुआत खराब रही और सोफी डिवाइन (8) जल्दी पवेलियन लौट गईं। बेथ मूनी (33) और कनिका अहूजा (35) ने दूसरे विकेट के लिए 42 रन जोड़े। मिडिल ऑर्डर में जॉर्जिया वेयरहैम ने 33 गेंदों में नाबाद 43 रन बनाए। अंत में भारती फुलमाली ने 15 गेंदों में नाबाद 36 रन ठोकते हुए वेयरहैम के साथ 56 रनों की अहम साझेदारी निभाई। इन पारियों की बदौलत गुजरात जायंट्स ने 20 ओवर में 192 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें