VIDEO: अंग्रेजी से डर रही थीं रेणुका सिंह, हरमनप्रीत कौर ने हौंसला बढ़ाकर भेज दिया अकेले

Updated: Sun, Oct 16 2022 17:01 IST
Renuka Singh wanted translator

भारतीय महिला तेज गेंदबाज रेणुका सिंह (Renuka Singh) सुर्खियो में हैं। एशिया कप के फाइनल मुकाबले में रेणुका सिंह ने अपनी स्विंग और रफ्तार भरी गेंदों से श्रीलंकाई टीम की कमर तोड़कर रख दी। रेणुका ने फाइनल मुकाबले में 3 ओवर में 5 रन देकर 3 विकेट झटके। इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया। पोस्ट मैच प्रजेंटेशन के दौरान एक ऐसा वाक्या हुआ जिसने फैंस का ध्यान खींचा है।

दरअसल, ब्रॉडकास्टर ने जब प्लयेर ऑफ द मैच के लिए 26 साल की रेणुका सिंह को स्टेज पर बातचीत करने के लिए बुलाया तब वो थोड़ी असहज हो गई थीं। रेणुका सिंह अंग्रेजी भाषा में बातचीत करने के लिए थोड़ा नर्वस थीं। रेणुका सिंह हिंदी में बातचीत करना चाहती थीं और ट्रांसलेटर का अनुरोध कर रही थीं।

रेणुका सिंह को नर्वस देखकर महिला भारतीय टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर और अन्य खिलाड़ियों ने उनका हौंसाल बढ़ाया और कहा कि बिना ट्रांसलेटर के ही जाओ कोई बात नहीं। साथी खिलाड़ियों के हौंसला बढ़ाने के बाद रेणुका सिंह अकेले ही मंच पर जाकर ब्रॉडकास्टर से अंग्रेजी भाषा में बातचीत करती हैं।

यह भी पढ़ें: 5 क्रिकेटर जो टीम पर बोझ बनने की जगह करियर के टॉप पर हुए रिटायर

बता दें कि महिला एशिया कप 2022 के फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया ने श्रीलंका को 8 विकेट से हराकर सांतवी बार इस खिताब पर कब्जा किया है। टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए श्रीलंका की टीम महज 65 रन ही बना सकी थी। 66 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने 8.3 ओवर में इस लक्ष्य को हासिल कर लिया। स्मृति मंधाना 51 रन बनाकर नाबाद रहीं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें