VIDEO: इंग्लैंड में सीरीज जीतने के बाद हरमनप्रीत ने जीता दिल, प्लेयर ऑफ द मैच को किया इस खिलाड़ी के साथ शेयर

Updated: Wed, Jul 23 2025 13:55 IST
Image Source: Google

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर के शानदार शतक और क्रांति गौड़ (Kranti Goud) की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर टीम इंडिया ने मंगलवार (22 जुलाई) को तीसरे और आखिरी वनडे में इंग्लैंड को 13 रन से हराकर 2-1 से सीरीज अपने नाम कर ली। इससे पहले भारत ने इंग्लैंड को टी-20 सीरीज में भी हराया था।

भारतीय महिला क्रिकेट के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है कि टीम ने इंग्लैंड के दौरे पर वनडे और टी-20 सीरीज दोनों जीती हैं। इस शानदार जीत के बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर का क्रांति गौड़ के लिए एक भावुक संदेश काफी वायरल हो रहा है। क्रांति ने तीसरे मैच में शानदार प्रदर्शन किया और झूलन गोस्वामी और जसप्रीत बुमराह के बाद इंग्लैंड की धरती पर वनडे मैच में छह विकेट लेने वाली केवल तीसरी भारतीय गेंदबाज़ बन गईं।

अपने सातवें वनडे शतक के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच चुनी गईं हरमनप्रीत ने मैच के बाद क्रांति के साथ ये पुरस्कार साझा करने का फैसला किया। उन्होंने क्रांति द्वारा छह विकेट लेने के लिए इस्तेमाल की गई मैच बॉल पर भी हस्ताक्षर किए और उसे सम्मान स्वरूप क्रांति को भेंट किया। क्रांति की परिपक्वता और धैर्य की हरमन ने काफी तारीफ की।

हरमनप्रीत ने कहा, "मैं अपना प्लेयर ऑफ़ द मैच पुरस्कार क्रांति के साथ साझा करना चाहती हूं क्योंकि उन्होंने अपने करियर के सर्वश्रेष्ठ स्पेल में से एक डाला। ये एक शानदार उपलब्धि है, खासकर एक तेज़ गेंदबाज़ के तौर पर, हम उनके जैसे गेंदबाज़ों की तलाश में थे। उन्होंने भारत ए, WPL और घरेलू क्रिकेट में खेलने का अपना सारा अनुभव साथ लाया और उसे बखूबी निभाया। वो वास्तव में इसकी हक़दार हैं और मैं उनके लिए बहुत खुश हूं।"

Also Read: LIVE Cricket Score

बता दें कि हरमन को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए ना सिर्फ प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया बल्कि प्लेयर ऑफ द सीरीज भी चुना गया। भारतीय फैंस यही चाहेंगे कि वो अपना ये प्रदर्शन आने वाले समय में भी जारी रखें और भारतीय टीम को ऐसे ही मैच जिताते रहें।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें