हैरी ब्रूक ने ICC Test Rankings में मचाई उथलपुथल, रोहित शर्मा को छोड़ा पीछे, बाबर आजम का हुआ बड़ा बुरा हाल

Updated: Wed, Aug 28 2024 15:57 IST
Image Source: Google

ICC Rankings: इंग्लैंड के नंबर 5 बल्लेबाज हैरी ब्रूक बल्लेबाजों की आईसीसी टेस्ट रैंकिंग्स में बड़ा उलटफेर करते हुए हुए चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं। श्रीलंका के खिलाफ ओल्ड ट्रैफोर्ड स्टेडियम में खेले गए ब्रूक ने 56 रन औऱ 32 रन की पारी खेली थी, जिससे इंग्लैंड को सीरीज में 1-0 की बढत हासिल करने में मदद मिली। जो रूट पहले नंबर पर बने हुए हैं और उनके बाद केन विलियमसन और डेरिल मिचेल दूसरे औऱ तीसरे नंबर पर बने हुए हैं।

ब्रूक ने बाबर आजम, स्टीव स्मिथ औऱ रोहित शर्मा को पछाड़ा है। बाबर को छह स्थान का नुकसान हुआ है औऱ गिरकर नौंवे नंबर पर पहुंच गए हैं। बांग्लादेश के खिलाफ रावलपिंडी में खेले गए पहले टेस्ट की पहली पारी में 0 पर आउट होने के बाद दूसरी पारी मे उन्होंने 22 रन बनाए थे। बता दें कि पाकिस्तान को रावलपिंडी में बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट में पहली हार मिली। 

हालांकि पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान को रैंकिंग में सात स्थान का फायदा हुआ है औऱ वह उस्मान ख्वाजा के साथ संयुक्त रूप से दसवें नंबर पर पहुंच गए हैं। रिजवाने पहले टेस्ट में नाबाद 171 रन औऱ 51 रन की शानदार पारी खेली थी। उनके अलावा इस मैच में शतकीय पारी खेलने वाले सऊद शकील 13वें नंबर पर आ गए हैं। 
बांग्लादेश की एतेहासिक जीत में 191 रन की विजयी पारी खेलने वाले मुशफिकुर रहीम भी बड़े फायदे के साथ 17वें नंबर पर काबिज हुए  हैं। 

श्रीलंकाई स्पिनर प्रभात जयसूर्या गेंदबाजों की टेस्ट रैंकिंग में नौंवे नंबर पर आ गए हैं। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में 5 विकेट अपने खाते में डाले थे। क्रिस वोक्स गेंदबाजों की रैंकिंग में 16वें और ऑलराउंडर की रैंकिंग में आठवें नंबर पर आ गए हैं। पहले टेस्ट में उन्होंने 90 रन देकर 6 विकेट लिए थे।

टी-20 इंटरनेशनल रैंकिंग में पूरन औऱ मोती को हुआ फायदा

Also Read: Funding To Save Test Cricket

साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 इंटरनेशनल सीरीज में 3-0 के क्लीन स्वीप के बाद वेस्टइंडीज के निकोलस पूरन तीन स्थान के फायदे के साथ टी-20 इंटरनेशनल बल्लेबाजों की रैंकिंग में नौंवे पर काबिज हो गए हैं। वहीं गेंदबाजों की रैंकिंग में अकील हुसैन दूसरे नंबर औऱ गुडाकेश मोती तीसरे नंबर पर हैं। इंग्लैंड के आदिल रशीद ही अब उनसे आगे हैं। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें