VIDEO: Santa Cap में बैटिंग करते दिखे Harry Brook, बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले इंग्लैंड कैंप में दिखा Christmas मूड
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी एशेज टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला मेलबर्न में खेला जाना है। इसी बीच क्रिसमस की सुबह मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज़ हैरी ब्रूक ने अभ्यास सत्र में सबका ध्यान खींच लिया। सांता कैप पहनकर नेट्स में बैटिंग करते ब्रूक का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
एशेज टेस्ट सीरीज 2025-26 के बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले इंग्लैंड के बल्लेबाज़ हैरी ब्रूक ने अभ्यास सत्र को थोड़ा खास और यादगार बना दिया। गुरुवार, 25 दिसंबर की सुबह मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर इंग्लैंड टीम जब नेट्स में पसीना बहा रही थी, तब ब्रूक सांता कैप पहनकर बल्लेबाज़ी करते नजर आए। यह नज़ारा देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और फैंस को क्रिसमस का परफेक्ट क्रिकेट मोमेंट मिल गया।
VIDEO:
यह हल्का-फुल्का लेकिन दिल जीत लेने वाला पल इंग्लैंड के कैंप से चौथे टेस्ट से पहले एक सकारात्मक संकेत है जो शुक्रवार, 26 दिसंबर से एमसीजी में खेला जाना है। हैरी ब्रूक, जो इंग्लैंड के मिडिल ऑर्डर की अहम कड़ी माने जाते हैं, अभ्यास के दौरान पूरी तरह रिलैक्स और फोकस्ड नजर आए।
हैरी ब्रूक के प्रदर्शन की बात करें तो ब्रूक अभी तक इस सीरीज में टीम के लिए बल्ले से कुछ खास नहीं कर पाए हैं। ब्रूक के बल्ले से उनके सर्वाधिक स्कोर के रुप में 52 रनों की एक अर्धशतकीय पारी देखने को मिली है और 28.33 की औसत से कुल 173 रन आए हैं।
फिलहाल मामला यह है कि इंग्लैंड के हाथों से सीरीज निकल चुकी है और टीम पांच मैचों की इस सीरीज में 0-3 से पीछे है। ऐसे में बॉक्सिंग डे टेस्ट उनके लिए अब सम्मान की लड़ाई है, लेकिन क्रिसमस के मौके पर ब्रूक का सांता कैप पहनकर बैटिंग करना यह दिखाता है कि टीम दबाव से बाहर निकलकर आज़ाद होकर खेलने की सोच रही है।
दूसरी ओर ऑस्ट्रेलियाई टीम इस टेस्ट में जीत के साथ इंग्लैंड को सीरीज में क्लीन स्वीप करने की ओर बढ़ने के इरादे से उतरेगी।
चौथे टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन:
जैक क्रॉली, बेन डकेट, जैकब बेथेल, जो रूट,हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स,जैमी स्मिथ (विकेटकीपर), विल जैक्स, गस एटकिंसन, ब्रायडन कार्स, जोश टंग।
Also Read: LIVE Cricket Score
चौथे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम:
ट्रैविस हेड, जेक वेदरल्ड, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ (कप्तान), उस्मान ख्वाजा, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, मिशेल स्टार्क, स्कॉट बोलैंड, ब्रेंडन डॉगेट, माइकल नेसर, झाई रिचर्डसन।