ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर हुए जोस बटलर, 25 साल का ये खिलाड़ी बना इंग्लैंड क्रिकेट टीम का कप्तान

Updated: Sun, Sep 15 2024 20:43 IST
Image Source: Google

England vs Australia ODI: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली पांच वनडे मैचों की सीरीज से पहले इंग्लैंड क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है। टीम के नियमित कप्तान जोस बटलर इस सीरीज से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह 25 वर्षीय हैरी ब्रूक को टीम का कप्तान बनाया गया है। यह पहली बार होगा जब वह इंग्लैंड टीम की कप्तानी करेंगे। 

बटलर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 इंटरनेशनल सीरीज के भी बाहर हो गए थे। बता दें कि वह द हंड्रेड में लगी पिंडली की चोट के कारण टीम से बाहर चल रहे हैं। बटलर के बाहर होने के चलते वनडे टीम में लियाम लिविंगस्टोन की वापसी हुई है। लिविंगस्टोन ने इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीपीज के पहले दो मुकाबलों में 5 विकेट हासिल किए और दूसरे टी-20 में 47 गेंदों में 87 रन की तूफानी पारी खेली। 

बटलर ने जून में भारत के खिलाफ हुए टी-20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल के बाद से इंग्लैंड के लिए नहीं खेले हैं। अब उनकी निगाहें नवंबर में वेस्टइंडीज दौरे से वापसी करने पर होंगी। बता दें ब्रूक ने 2018 में हुए अंडर-19 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड टीम की कप्तानी की थी और हाल ही में वह श्रीलंका के खिलाफ हुई टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड टीम के उप-कप्तान थे। 

इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने पुष्टि की है कि युवा तेज गेंदबाज जोश हल ने सीरीज से अपना नाम वापस ले लिया है। उन्होंने हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टेस्ट से इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था। वह जांघ की चोट के कारण 19 सिंतंबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे। 

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए इंग्लैंड टीम

Also Read: Funding To Save Test Cricket

हैरी ब्रूक (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, जैकब बेथेल, ब्रायडन कार्से, जॉर्डन कॉक्स, बेन डकेट, विल जैक्स, लियाम लिविंगस्टोन, मैथ्यू पॉट्स, आदिल रशीद, फिल सॉल्ट, जेमी स्मिथ, ओली स्टोन, रीस टॉपले, जॉन टर्नर।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें