समित पटेल, हैरी गर्ने की बदौलत नॉटिंघमशायर पहली बार बना नेटवेस्ट टी20 ब्लास्ट चैंपियन

Updated: Sun, Sep 03 2017 15:19 IST

3 सितंबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। नॉटिंघमशायर ने नेटवेस्ट टी20 ब्लास्ट के फाइनल मुकाबले में वारविकशायर को 22 रन से हराकर ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया। यह पहली बार है जब नेटवेस्ट टी20 ब्लास्ट चैंपियन बना है। नॉटिंघमशायर की जीत के हीरो समित पटेल रहे जिन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के साथ फील्डिंग में भी कमाल किया। पटेल ने नाबाद 64 रन की पारी खेलने के साथ वारविकशायर के सलामी बल्लेबाज एड पोलक को रन आउट किया। 

जीत के लिए 191 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वारविकशायर 20 ओवरों में 8 विकेट पर 168 का स्कोर ही बना सकी। 

वारविकशायर के लिए सैम हैन ने सबसे ज्यादा 72 रन बनाए। इसके अलावा इसके अलावा कॉलिन डी ग्रैंडहोम ने 27 रन और एरॉन थॉम्पसन ने 26 रन की पारी खेली। इसके अलावा कोई और बल्लेबाज कुछ खास कमाल नहीं कर सका। क्रिकेटर इरफान पठान की वाइफ की खूबसूरती देख उड़ जाएंगे आपके होश PHOTOS 

नॉटिंघमशायर के लिए सबसे सफल गेंदबाज हैरी गर्नी रहे। उन्होंने 4 ओवरों में 17 रन देकर 4 विकेट चटकाए। इसके अलावा जेक बॉल ने 2 और डेनियल क्रिस्टियान ने 1 विकेट हासिल लिया।

इससे पहले टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी नॉटिंघमशायर ने निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर पर 190 रन बनाए। सिर्फ 30 रन पर तीन विकेट गवांने के बाद ब्रैंडन टेलर और समित पटेल ने पारी को संभाला और चौथे विकेट के लिए 78 गेंदों में 132 रन जोड़े। टेलर ने 49 गेंदों में 65 रन की पारी खेली। वहीं समित पटेल 42 गेंदों में 64 रन बनाकर नाबाद लौटे। 

अंत में विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए डेनियल क्रिस्टियन ने 8 गेंदों दो चौकों और दो छक्कों की मदद से 24 रन बनाए।क्रिकेटर इरफान पठान की वाइफ की खूबसूरती देख उड़ जाएंगे आपके होश PHOTOS    

वारविकशायर की ओर क्रिस वोक्स ने 29 रन देकर 3 विकेट झटके। इसके अलावा कॉलिन डे ग्रांडहोम के हिस्से में एक विकेट आया।

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें