WATCH: हैरी टेक्टर ने मचाया आतंक, लंबे छक्के मारकर स्टेडियम के बाहर पहुंचाई गेंद

Updated: Sat, May 13 2023 12:20 IST
Cricket Image for WATCH: हैरी टेक्टर ने मचाया आतंक, लंबे छक्के मारकर स्टेडियम के बाहर पहुंचाई गेंद (Image Source: Google)

IRE vs BAN 2nd ODI: बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने चेम्सफोर्ड में खेले गए दूसरे वनडे मैच में आयरलैंड को 3 विकेट से हराकर तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। इस मैच में बेशक आयरलैंड को हार का सामना करना पड़ा हो लेकिन युवा हैरी टेक्टर ने घरेलू दर्शकों का ऐसा मनोरंजन किया जिसे वो शायद कभी नहीं भूलेंगे।

इस मैच में आयरलैंड के लिए मिडल ऑर्डर बल्लेबाज हैरी टेक्टर ने शानदार 140 रनों की शतकीय पारी खेली। टेक्टर ने अपनी इस पारी के दौरान 7 चौके और 10 गगनचुंबी छक्के लगाए और उनके बल्ले से निकले ये छक्के इतने लंबे थे कि गेंद एक बार नहीं बल्कि कई बार स्टेडियम के बाहर जाकर गिरी। उनके इन छक्कों का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

बांग्लादेश के स्पिनर्स हों या फिर तेज़ गेंदबाज, टेक्टर ने सभी के साथ एक जैसा सूलूक ही किया। वो टेक्टर की पारी ही थी जिसके चलते आयरलैंड 300 के पार पहुंचने में सफल रहा। बारिश के चलते इस मैच को 45-45 ओवर का कर दिया गया था जिसके बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए आयरलैंड ने निर्धारित 45 ओवरों में 6 विकेट खोकर 319 रन बनाए थे। टेक्टर के अलावा जॉर्ज डॉकरेल ने भी 74 रनों की बहुमूल्य पारी खेली।

Also Read: IPL T20 Points Table

वहीं, जब बांग्लादेशी टीम लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो उन्होंने दो विकेट जल्दी गंवा दिए थे लेकिन खराब शुरुआत के बाद नजमुल हुसैन ने गजब की बल्लेबाजी करते हुए अपना पहला वनडे शतक लगा दिया और बांग्लादेश को 3 विकेट से ऐतिहासिक जीत दिला दी। नजमुल ने केवल 93 गेंदों में 117 रनों की शतकीय पारी खेली। अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 12 चौके और 3 छक्के भी लगाए। नजमुल के अलावा बांग्लादेश की जीत में तौहीद ह्रदय ने भी अहम भूमिका निभाई उन्होंने 68 रनों की शानदार पारी खेली।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें