हर्षा भोगले से भिड़े बेन स्टोक्स, एक के बाद एक दागे 4 ट्वीट
Harsha Bhogle and Ben Stokes Controversy: जब से भारतीय महिला टीम की ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने इंग्लैंड की खिलाड़ी चार्ली डीन को विवादित तरीके रनआउट किया है तभी से ये मामला चर्चा का विषय बना हुआ है और फिलहाल ये मामला ठंडे बस्ते में जाता हुआ नहीं दिख रहा है क्योंकि मांकडिंग की डिबेट में अब इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स और मशहूर क्रिकेट कमेंटेटर हर्षा भोगले भी आमने-सामने आ गए हैं।
भोगले और स्टोक्स के बीच शुक्रवार (30 सितंबर) के दिन काफी बहस देखने को मिली। दीप्ति शर्मा द्वारा किए गए रनआउट पर ये दोनों एक दूसरे से भिड़ गए। इसकी शुरुआत हर्षा भोगले ने की जब उन्होंने दीप्ति द्वारा किए गए रनआउट पर अपनी राय रखी थी। हालांकि, भोगले की ये बात स्टोक्स को बिल्कुल पसंद नहीं आई। भोगले ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए इंग्लैंड के खिलाड़ियों की सोच और परवरिश पर अपनी राय दी थी।
ये स्टोक्स को पसंद नहीं आया और उन्होंने भी हर्षा के ट्वीट पर अपना जवाब दे दिया। स्टोक्स ने हर्षा को फटकार लगाते हुए कहा कि लोगों ने मांकडिंग पर अपनी बात रखी है, लेकिन आप इसमें कल्चर को शामलि कर रहे हैं। बेन स्टोक्स ने अपना गुस्सा ज़ाहिर करते हुए लिखा, 'वनडे वर्ल्ड कप 2019 को 2 साल से ज्यादा का वक्त हो गया है, लेकिन लोग मुझे अभी तक मैसेज करते हैं। इंडियन फैंस भी मुझे काफी मैसेज करते हैं, क्या इससे आपको दिक्कत होती है? क्या ये कल्चर से जुड़ी बातें हैं... जी नहीं। दुनियाभर से मुझे ओवरथ्रो के लिए मैसेज आते हैं, इसी तरह लोग मांकडिंग को लेकर दुनियाभर से मुझे मैसेज कर रहे हैं, क्या सिर्फ इंग्लिश लोग ही ऐसा करते हैं।'
Also Read: Live Cricket Scorecard
इस ट्विटर वॉर में भोगले ने भी स्टोक्स को करारा जवाब दिया। इन दोनों के बीच ट्विटर वॉर चर्चा का विषय बनीं रही लेकिन सही कौन है और गलत कौन, इसका फैसला आप इस बात से कर सकते हैं कि आईसीसी के नियम क्या कहते हैं क्योंकि आखिर में दो लोगों की राय अलग हो सकती है लेकिन खिलाड़ियों को नियमों के हिसाब से खेलना होगा और इस मामले में अगर नियमों के हिसाब से देखा जाए तो दीप्ति ने कुछ भी गलत नहीं किया था।